आज छिंदवाड़ा जाएंगे CM शिवराज, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर अधिकारियों से करेंगे चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज (शनिवार) नगर आगमन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री आगामी 25 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही पुलिस ग्राउंड का भी निरीक्षण करेंगें। CM चौहान का आज दोपहर 2:15 बजे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा। आगमन के उपरांत मुख्यमंत्री पुलिस ग्राउंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद सीएम चौहान एकार्ड होटल में 200 भाजपा कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन देंगे। साथ ही बैठक में चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है, वहीं, भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। गौरतलब है कि अमित शाह के आगमन से पूर्व वीआईपी मूवमेंट शुरू हो गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह से सजग है। साथ ही उनके आगमन से पूर्व शहर में दोपहर से ही रंगरोगन एवं पर्याप्त साफ सफाई की जा रही है।
25 को भी होगा आगमन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सप्ताह में दो बार छिंदवाड़ा आएंगे। उनका पहला दौरा आज होगा वहीं, दूसरा दौरा 25 मार्च को होगा जब केंद्रीय मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन के द्वारा तैयारी की गई है। दूसरी तरफ सीएम के आगमन को लेकर कुछ अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

jtvbharat
Author: jtvbharat