बालाघाट के नक्सल प्रभावित इलाके में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ। इसमें पायलट और इंस्ट्रक्टर जिंदा जल गए। पायलट का नाम रुकशंका और इंस्ट्रक्टर का नाम मोहित बताया जा रहा है। गोंदिया एटीसी एजीएम कमलेश मेश्राम ने हादसे की पुष्टि की है। महाराष्ट्र के बिरसी में पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं से हवाई जहाज ने दोपहर दो बजे उड़ान भरी थी। दो घंटे बाद उसके गिरने की सूचना आ गई.