बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित, फसल को नुकसान

जिले में मौसम में परिवर्तन का दौर रविवार को भी जारी रहा। सुबह से आसमान में बादल छाए हैं और दिन भर ठंडी हवाएं चली। शाम लगभग चार बजे के बाद जिला मुख्यालय सहित अंचल में हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। कुछ देर बाद झमाझम बारिश का क्रम शुरू हो गया।
जिले के विकासखंड बजाग अंतर्गत गोरखपुर कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में शाम लगभग साढ़े चार बजे के आसपास लगभग 10 मिनट तक आंवले के आकार के ओले भी गिरे।
अचानक ओलावृष्टि से गोरखपुर बाजार में मौजूद लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए। क्षेत्र में आंधी का दौर लगातार जारी है।
जिला मुख्यालय सहित विकासखंड समनापुर, करंजिया, अमरपुर व अन्य क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। ओलावृष्टि और बारिश से खेत खलिहान में कटकर रखी गई फसलों को नुकसान होना सामने आ रहा है।
खेतों में खड़ी फसल भी कुछ क्षेत्रों में बिछ गई है। ओलावृष्टि और बारिश से मौसम में काफी ठंडक आ गई है। जनजीवन भी खासा प्रभावित नजर आ रहा है।
किसानों की मानें तो पिछले एक सप्ताह से मौसम में हो रहे बदलाव से न तो फसलों की कटाई कर पा रहे हैं और जो फसल काटी जा चुकी है उनकी गहाई भी नही हो पा रही है। बटरी, चना, मसूर और गेहूं की फसल को नुकसान होने की बात किसान कह रहे हैं।

jtvbharat
Author: jtvbharat