विशाल सलकनपुर बिजान देवी यात्रा

कन्या पूजन एवं संतों के सम्मान के साथ यात्रा प्रारंभ हुई.

भोपाल | हिंदू मित्र मंडल, भोपाल के तत्वावधान में सलकनपुर धाम बिजासन यात्रा 120 महिलाओं / कन्याओं के साथ दिनांक 18 जून प्रातः 9.00 बजे भवानी चौक सोमवारा भोपाल से प्रारंभ हुई। कार्यसमिति सदस्य कृष्णा घाडगे के नेतृत्व में उक्त यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा को हरी झंडी कृष्णा घाडगे ने दी उन्होंने बताया प्रति महीना इस प्रकार की यात्रा संपन्न होगी मंच से उन्होंने ऐलान भी किया इसी तरह भगवान श्री राम अयोध्या यात्रा भी शुभारंभ होगी यह जानकारी समाजसेवी कपिल जाधव ने मीडिया को दी उन्होंने आगे बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य धर्म का प्रचार करना एवं जो घरेलू महिलाएँ माता देवी जी के दर्शन करने नहीं पहुँच पाती हैं उन्हें हम माताजी के चरणों तक पहुँचाने का यह पुनीत कार्य कर रहे हैं। इससे बच्चों में एवं परिवार में र्म के प्रति चेतना उत्पन्न होगी । कपिल जाधव ने बताया कि यह यात्रा पूरे वर्ष भर चलती रहेगीं । तथा यह यात्रा बस द्वारा सलकलपुर के लिए प्रस्तान हुई जिसमें समस्त प्रकार की सुविधाएँ जैसे भोजन, पानी, नाशता, ठंडाई इत्यादि भी उपलब्ध थीं । उक्त कार्यक्रम में अत्याधिक संख्या में जन समुदाय उपस्थित था. इस अवसर पर महंत अलीलानंद भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र शैलेंश प्रधान मनीष सिंह आदि कई समाजसेवी उपस्थित थे इस अवसर पर सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी

jtvbharat
Author: jtvbharat