पीएम के कार्यक्रम में संशोधन!, अब आदिवासी परिवार के घर नहीं, बगीचे में भोजन कर सकते हैं मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को मप्र दौरे की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। सीएम भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। हालांकि पीएम के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन की खबर आ रही है। पहले पीएम मोदी का भोजन शहडोल जिले में आदिवासी परिवार के संभावित था, पर अब वे बगीचे में भोजन करेंगे। हालांकि इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आ सकी है। बता दें कि मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव कों देखते हुए शहडोल जिले में आगामी 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम के लिए अब तक दो स्थान चिन्हित किए गए हैं। इसमें आमसभा के लिए लालपुर हवाई अड्डा मैदान तथा एक अन्य कार्यक्रम के लिए बुढ़ार विकासखंड के ग्राम पकरिया का चयन किया गया है। पीएम के उक्त संभावित दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल लालपुर हवाई अड्डा मैदान के साथ-साथ ग्राम पकरिया में जोर-शोर से पिछले कुछ दिनों से प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि अभी तक पीएम मोदी के शहडोल दौरे की तक किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन उनके संभावित दौरे को लेकर प्रदेश सरकार आश्वस्त है। पीएम मोदी का लालपुर हवाई अड्डा मैदान में आमसभा के पूर्व बुढ़ार विकासखंड के ग्राम पकरिया के जल्दा टोला में कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसमें अब तक यह बातें सामने आ रही थीं कि पीएम मोदी दोपहर का भोजन वहां किसी आदिवासी परिवार के घर पर करेंगे। इसके लिए दो तीन आदिवासी परिवार प्रशासन द्वारा चिन्हित भी किए गए थे, लेकिन सूत्रों के अनुसार अब उक्त कार्यक्रम मे कुछ आंशिक संशोधन किया गया है। इसके तहत अब प्रधानमंत्री मोदी दोपहर का भोजन किसी आदिवासी परिवार के घर में नहीं बल्कि वहीं गांव मे स्थित एक बागीचे मे करेंगे। इस बात की जानकारी ज़ब उस चिन्हित परिवारों तक पहुंची तो वे काफी मायूस हो गए। क्योंकि अब तक वह इसे अपना सौभाग्य मान रहे थे कि देश के प्रधानमंत्री के कदम उनके घर में पड़ेंगे।

हालांकि उक्त सभी कार्यक्रमों को लेकर अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी अधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है। लेकिन संशोधित कार्यक्रम के तहत अब पकरिया गांव में जिस बगीचे में पीएम द्वारा भोजन किए जाने की जानकारी मिल रही है, वहां आज साफ सफाई कराई गई है।

jtvbharat
Author: jtvbharat