भारत ने UN में आतंकी साजिद मीर का ऑडियो सुनाया:मुंबई हमले में आतंकियों को निर्देश दे रहा था; चीन ने कल इसका बचाव किया था

भारत ने UN में 26/11 हमले में वांटेड लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर का ऑडियो जारी किया है। इस ऑडियो में वो आतंकियों को निर्देश दे रहा है। दरअसल, कल यानी 20 जून को चीन ने साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के प्रस्ताव को रोक दिया था। भारतीय विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रकाश गुप्ता ने UN में बुधवार को भारत का पक्ष रखा और ऑडियो सुनाया।

अमेरिका ने यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति की बैठक में आतंकवादी साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया था। भारत इसका सह प्रस्तावक था।
पहले भी चीन ने कई बार अड़ंगा लगाया
यह पहली बार नहीं था जब चीन ने किसी पाकिस्तानी आतंकी को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने में अड़ंगा लगाया हो। चीन ने पिछले साल सितंबर में भी साजिद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के प्रस्ताव पर रोक लगाई थी। इस बार उसने प्रस्ताव को ब्लॉक कर दिया है।
पिछले साल चीन ने पाकिस्तानी आतंकी मौलाना मसूद अजहर के भाई अबुल रऊफ असगर उर्फ अब्दुल रऊफ अजहर को संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादियों की सूची में शामिल कराने के लिए लाए गए अमेरिका और भारत के प्रस्ताव का विरोध किया था। पिछले साल अक्टूबर में लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद के बेटे तालहा सईद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के लिए लाया गया प्रस्ताव भी चीन ने रोक दिया था।

jtvbharat
Author: jtvbharat