October 22, 2024 2:39 PM

दो दिन में चांदी में एक हजार रुपये से ज्यादा का उछाल

बीते दिनों रिपोर्ट आई थी कि पेरू में चांदी का उत्पादन इस साल सात प्रतिशत घटेगा। आगे औद्योगिक मांग को देखते हुए बुलियन वायदा मार्केट में सटोरिये चांदी में दांव लगा रहे हैं। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय वायदा मार्केट में चांदी वायदा लगातार उछलती जा रही है।
मंगलवार को कामेक्स पर चांदी 22 सेंट बढ़कर 23.04 डालर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। इसके असर से इंदौर सराफा बाजार में चांदी मंगलवार को 300 रुपये और बढ़कर 70600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। दो दिन में चांदी में एक हजार रुपये से ज्यादा का उछाल आ चुका है।
शनिवार को इंदौर में चांदी 69500 रुपये बिकी थी। सोने में कारोबार सीमित है जिससे इसके दामों में धीमी गति से सुधार हो रहा है। हालांकि वैवाहिक मुहूर्त नहीं होने से तेजी की उम्मीद नहीं है। मंगलवार को इंदौर में सोना केडबरी आंशिक सुधरकर 60125 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1932 नीचे में 1920 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.82 नीचे में 22.32 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

Indore Sarafa Bazar: इंदौर के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 60125 सोना (आरटीजीएस) 60150 सोना (91.60 कैरेट) 55000 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार सोना 60100 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 70600 चांदी टंच 70700 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 70550 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 70300 रुपये पर बंद हुई थी।

Ujjain Sarafa Bazar: उज्जैन सराफा में सोने चांदी के भाव

सोना स्टैंडर्ड 60150, सोना रवा 60050, चांदी पाट 70600, चांदी टंच 70400, सिक्का 800 रुपये प्रति नग

Ratlam Sarafa Bazar: रतलाम सराफा में सोने चांदी के भाव

चांदी चौरसा 71000, टंच 71100, सोना स्टैंडर्ड 60100, रवा 60050 रुपये। (अारटीजीएस भाव)।

jtvbharat
Author: jtvbharat