कर्नाटक में जैन सन्त की निर्मम हत्या के विरोध में सम्पूर्ण सकल जैन समाज मे आक्रोश

सर्व समाज की तरफ से कर्नाटक सरकार को जगाने के लिए दिया तहसीलदार को ज्ञापन

हम भगवान महावीर स्वामी जी के अनुयाई है और अहिंसा पर विश्वास करते है परन्तु हमारी आस्था पर कुठाराघात होगा तो जैन समाज चुप नही बैठेगा

धार से सुनिल निगवाल की खबर

धार – जैनाचार्य पूज्यनीय 108 श्री काम कुमार नंद जी महाराज की कर्नाटक में निर्मम हत्या के विरोध में कुक्षी तहसील के सकल जैन समाज ( कुक्षी सुसारी लोहारी निसरपुर डेहरी पिपलिया ) के द्वारा वाहन रैली निकाल कर तहसीलदार महोदय को प्रधानमंत्री व कर्नाटक के मुख्यमंत्रीके नाम ज्ञापन दिया गया ।
सकल जैन समाज द्वारा कचहरी चौक जैन मंदिर से वाहन रैली निकाली गई जो तिलक मार्ग धान मंडी शिवजी मार्ग से एमजी मार्ग शुभाष मार्ग सिनेमा चौपाटी होते हुए विजय स्तम्भ चौराहे पर पहुची । वहां समाज जनो के साथ महिला शक्ति द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सोपा ।

ज्ञापन में हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर दण्ड देने व इसे कुकर्म की पूर्णवृति न हो इस बात की मांग की गई । समाज के मोनेश शोभा जैन ने बताया कि इस मोके पर समाज के नरेश चौधरी रविन्द्र जैन रूपम आशीष जैन ओपी पाटीदार ने अपनी बात रखी। ज्ञापन का वाचन सुनेश जैन ने किया कार्यक्रम का संचालन रूपेश बड़जात्या ने किया ।
इस अवसर पर कुक्षी तहसील के समस्त गाँव से श्रीसंघ प्रतिनिधि व महिलाशक्ति उपस्थित रहे ।
आभार नीलेश बड़जात्या ने माना ।

jtvbharat
Author: jtvbharat