सतीश शर्मा गरोठ
गरोठ–विगत दिनो कर्नाटक के बेलगांव के हिरेकोड़ी मे दिगंबर जैन साधु आचार्य कामकुमार नंदी जी का अपहरण करके निर्मम हत्या कर दि गई !हत्यारो को कड़ी सजा दिलवाने और समस्त साधु संतो और धर्मस्थलो की सुरक्षा निश्चित करने की मांग को लेकर किये जा रहे भारत बंद मे गरोठ नगर में भी जैन धर्मावलंबियों ने अपना अपना व्यवसाय बंद रखकर सकल जैन समाज द्वारा एक मौन रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची, जहां एसडीएम रवीन्द्र परमार को ज्ञापन दिया गया। और मांग की गई कि साधु-संतों पर हुए हमलो के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए । इस अवसर पर सकल जैन समाजजन उपस्थित रहे।