शासन की मंशानुरूप समाज के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज साधारण क़िस्म के आपराधिक प्रकरणों के प्रत्याहरण के संबंध में तहसील जोबट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एक जनजागरुकता शिविर का आयोजन शासकीय महाविद्यालय जोबट में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम पधारे विद्वान अतिथियों द्वारा माता सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण का परिचय उसकी स्थापना तथा उद्देश्यों के विषय में बताया गया साथ ही नागरिकों को संविधान में प्रदत्त अधिकारों के विषय में भी विद्वान अतिथि द्वारा अवगत कराया गया। श्री नामदेव ने बताया कि शासन द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में यदि कोई समस्या आती है तो वह इस बात से विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत कराएं। ताकि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लीगल एण्ड क्लीनिक संचालित किये जा रहे है, जिसमें पीडि़त व्यक्ति विधिक सहायता एवं सलाह का लाभ ले सकता है। उन्होंने उपस्थित व्यक्तियों को पीडित प्रतिकर योजना के विषय में अवगत कराया ,प्राधिकरण के माध्यम से पीडि़त व्यक्ति एवं उनके आश्रित को पीडित प्रतिकर योजना के तहत जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा योजना के अंतर्गत प्रतिकर/आर्थिक सहायता का लाभ दिया जाता है। पात्र व्यक्ति उक्त योजना का लाभ ले सकते है। महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों के बारे में अवगत कराते हुये विभिन्न विधिक प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई।वरिष्ठ नागरिकों के संबंध में जारी विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुये शिविर में यह बताया कि वे अपने कानूनी उत्तराधिकारियों से भरण पोषण प्राप्त कर सकते है। इस के साथ न्यायालय के द्वारा उनके मामलों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित रूप से निराकरण किया जाता है। उक्त अधिकारों को वरिष्ठजनों को जागरूक होना चाहिए। उक्त योजनाओं का लाभ प्राप्ति हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सलाह एवं सहायता प्राप्त कर सकते है।
SDM देवकीनन्दन सिंह ने आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना एवं सालसा की स्कीमों, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की ।
इस अवसर पर SDM देवकीनन्दन सिंह,SDOP नीरज नामदेव के साथ तहसीलदार जोबट आलोक वर्मा,थाना प्रभारी जोबट शेरसिंह बघेल,संस्था के प्राचार्य ,प्राध्यापकगण,पुलिस कर्मी,छात्र-छात्राएँ ,गणमान्य नागरिक तथा ग्रामीणजन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
जोबट से वासुदेव वाणी की रिपोर्ट