एजाज खान बुरहानपुर
बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिहं शेरा भैया ने आज निवास पर पधारे युवा साथी एवं नवनियुक्त ‘कमलनाथ विचार सद्भावना मंच के जिलाध्यक्ष श्री अर्जुन पिता श्याम जी जन्गाले सहित सभी साथियों का स्वागत किया I स्वागत पश्च्यात सभी की उपस्थिति में श्री जन्गाले जी को नियुक्ति पत्र सोंपकर बाधाई एवं शुभकामनाएं दी.आप को बता दे अर्जुन जन्गाले, शेरा भैया के खासे समर्थक माने जाते है। यह नियुक्ति इसी उम्मीद और विश्वास के साथ की गई है कि आप कमलनाथ जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाकर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान कर सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे।जन्गाले की नियुक्ति से फिर यह संदेश गया है कि एक के बाद एक कांग्रेस में संगठन में शेरा समर्थकों की नियुक्ति से शेरा भैया का दखल बढ़ता जा रहा है।