सड़क पर हुए गड्ढे अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो रहे हैं वाहन चालक।

जितेन्द्र गुर्जर
इंदौर इच्छापुर हाईवे पर सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है शुक्रवार सुबह एक बाइक चालक गड्ढे में अनियंत्रित होकर जा गिरा इस घटना में इसे छोटे आई राहत की बात यह है कि बाइक चालक रोहित पिता सीताराम निवासी सिमरोल को गंभीर चोट नहीं आई निजी अस्पताल में उपचार किया गया ग्रामीण कई बार रोड की मरम्मत करने की मांग कर चुके हैं लेकिन जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं रोड पूरी तरह जर्जर हो चुका है इस रोड पर रोजाना हजारों वाहन का आवागमन होता है इसी रोड से श्रावण मास के चलते कावड़ यात्री भी सफर कर रहे जिन्हें गड्ढे के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। वही दूसरी mp09hg5527 ट्रक की घटना बागोद फाटे चौराहे के पास खाद से भरा ट्रक नल जल योजना द्वारा खोदे गई पाइप लाइन के गड्ढे में जा फंसा। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ बागोद फाटे मंडी पर खाद गोडाउन होने के कारण वहां पर खाली होने जा रहा था। बारिश के चलते वह सड़क पर गड्ढे होने के कारण चालक कुछ समझ नहीं पाया और नल जल योजना की खुदी पाइपलाइन के गड्ढे में ट्रक का पिछला पहिया फंस गया। इंदौर इच्छापुर हाईवे पर आए दिन हादसों का दौर चल रहा है सड़क में गड्ढे या गड्ढे में खड़ा सड़क यह कहना भी मुश्किल है। कई बार गड्ढे के कारण वाहन पलटने का भी डर बना रहता है ग्रामीण धर्मेंद्र नारंग प्रकाश सेन पप्पू जायसवाल धर्मेंद्र पटेल इस मार्ग पर इत्याधिक गड्ढे होने के कारण दुर्घटना होती रहती हैं एन एच आई के जिम्मेदार अधिकारी का इस कोई ध्यान नहीं है। जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण करके बैठे हैं आखिर कब तक अधिकारी बेवजह मासूम लोगों की जान से खिलवाड़ करते रहें।

jtvbharat
Author: jtvbharat