अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दमोह नगर की कार्यकारिणी घोषणा

ब्यूरो चीफ जमना प्रसाद चौबे

दमोह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दमोह नगर में संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया उसके उपरांत कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें दमोह केंद्र में स्थित डिग्री महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में विभिन्न कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए एवं प्रांत सह संगठन मंत्री मनोज यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे एवं सभी कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया जहां बताया गया राष्ट्रीय को पुनः विश्व गुरु बनाना युवाओं की नीति क्या है अभाविप की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाया जहां कश्मीर में धारा 370 एनईपी देश विरोधी गतिविधि को रोकना आदि को बताया गया एवं जिला संयोजक बसंत राजपूत द्वारा पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें जिला संगठन मंत्री एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दीपिका ठाकुर मौजूद रहीं जहां मंच का संचालन मयन मिश्रा द्वारा किया गया नगर के नए दायित्व कार्यकर्ता जिसमें नगर अध्यक्ष आदित्य जैन, नगर उपाध्यक्ष राहुल सिंह चौहान, नगर मंत्री सत्यम सिंह राजपूत नगर सह मंत्री, बंधन विश्वकर्मा, अमित ठाकुर, हिंदू गुप्ता, प्रतिभा वर्मा, नगर एसएफडी प्रमुख प्रमोद नवीन, सह प्रमुख निवेश प्रसाद, एसएफएस प्रमुख अनिकेत शर्मा, सह प्रमुख प्रशांत अहिरवार, अमित चौधरी, राष्ट्रीय कला मंच संजना अठया, सर प्रमुख रागनी गोदरे, क्रीडा प्रमुख पलक सिंह राजपूत, सह प्रमुख वीरेंद्र अग्रवाल, शिवानी साहू एनसीसी प्रमुख, जगदीश लोधी, सा प्रमुख अशोक सेन, एनएसएस प्रमुख युवराज पटेल, सह प्रमुख अजय चौधरी, नगर कोषाध्यक्ष सौरभ राजपूत, नगर कार्यालय मंत्री विजय बहादुर, नगर छात्रावास प्रमुख शुभांशु चौरसिया, नगर प्रमुख विद्यालय राजेश चतुर्वेदी, स्टडी सर्किल प्रमुख अजय ठाकुर, सोशल मीडिया प्रभारी बासु यादव, नगर कार्यकारिणी सदस्य यश रैकवार, हर्ष, विहार, प्रथम चौरसिया, अभिषेक राज, विमल राज, बालकृष्ण यादव मौजूद रहे। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नमन सांडेल्य, प्रभांशु जैन आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

jtvbharat
Author: jtvbharat