ब्यूरो चीफ जमना प्रसाद चौबे
दमोह – “स्कूल चले हम” अभियान के अंतर्गत शासकीय उर्दू विद्यालय दमोह में आयोजित कार्यक्रम में मिशन ग्रीन दमोह के निर्देशक सिद्धार्थ मलैया मुख्य अतिथि रूप में शामिल हुए एवं छात्रो से संवाद कर, उन्हें प्रोत्साहित किया।
सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि कार्यक्रम में मेरे आदरणीय चाचा श्री यशवंत मलैया सम्मिलित हुए, चाचाजी लंबे समय से विदेश मे निवासरत हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल साइंस में पीएचडी की है और उन्हें 4 भाषाएं का ज्ञान हैं । जिसमे 3 भाषा हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत ( संस्कृत में उन्हें छात्रवृत्ति मिली थी) हैं और स्वप्रेरणा से उन्होंने उर्दू का भी ज्ञान अर्जित किया है। जो उन्होने अपनी रूचि से सीखी है। उन्हें लिखने पढ़ने का बहुत शौक है । बच्चों से उन्हें अधिक लगाव है, बच्चों से बात करके उन्हें बहुत अच्छा लगा । विद्यालय बहुत अच्छे से संचालित हो रहा है । विद्यालय परिसर मे बहुत ही ज्ञानवर्धक चित्र आकृतियां उकेरी गई है, जो प्रकृति के बारे मे प्रकृति के संरक्षण को बहुत अच्छे से प्रदर्शित कर रही है। बहुत सुंदर और अच्छे तरीके से लैब बनाई गई हैं । मैं विद्यालय परिवार सहित राजपूत सर, आलोक सोनवलकर सर,और कार्यक्रम मे उपस्थित सभी शिक्षको को साधुवाद करता हूं।