‘‘विकास पर्व’’ के दौरान निर्माण कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन कराएं

कृषि मंत्री कमल पटेल ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता

हरदा । कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर ‘‘विकास पर्व’’ से संबंधित दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि 16 जुलाई से 14 अगस्त तक पूरे प्रदेश में विकास पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, एसडीएम हरदा महेश बमन्हा, एसडीएम खिरकिया अशोक डेहरिया, हरदा, खिरकिया और हंडिया के तहसीलदार तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और हरदा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों के पंचायत सचिव पटवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। उन्होने कहा कि विकास पर्व के दौरान जिले में पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण और हाल ही में स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमि पूजन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में करवाया जाए।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस दौरान कहा कि विकास पर्व का उद्देश्य विभिन्न निर्माण कार्यों, विकास गतिविधियों और सभी शासकीय योजनाओं का प्रत्येक पात्र हितग्राही तक लाभ पहुँचाना है। उन्होने कहा कि विकास पर्व के दौरान विभिन्न योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री भू-अधिकार, दीनदयाल रसोई, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, संबल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी आदि योजनाओं और महिला सशक्तिकरण, युवा कल्याण, स्व-रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुशासन संबंधी योजनाओं के हितग्राही सम्मेलन भी आयोजित किये जाएंगे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि स्कूल चले अभियान भी इन दिनों जारी है। सभी अधिकारी कर्मचारी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कोई भी स्कूल जाने योग्य बच्चा, स्कूल जाने से वंचित न रहें। स्कूल जाने योग्य सभी बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाया जाए। उन्होने पंचायत सचिवों से कहा कि सभी ग्रामीणों को उनकी पात्रता के आधार पर शासन की योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।

jtvbharat
Author: jtvbharat