तीन दोस्तों ने मिलकर रचा हत्या का षड्यंत्र…पहले मनाई शराब की पार्टी प्रेम प्रसंग के चलते युवक को उतारा मौत के घाट

कन्नौद पुलिस ने अंधे कत्ल का 48 घंटे के भीतर किया पर्दाफाश हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार

राजेंद्र योगी

कन्नौद थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मिले युवक के शव के मामले में पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी, मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने युवक को साथ लेकर वारदात से पहले शराब पार्टी की थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद सूर्यकांत शर्मा ने बताया 17 जुलाई को अनिल पिता विक्रम कोरकू निवासी ट्यूबवेलपुरा कलवार थाना कन्नौद का युवक का शव मिला था। पीएम करवाने के बाद पता चला कि मौत सिर के पीछे किसी धारदार वस्तु से वार करने के कारण हुई है, गला भी कटा हुआ था। इसके बाद हत्या का केस अज्ञात आरोपी पर दर्ज किया गया। जांच के दौरान पता चला कि घटनास्थल कलवार घाट पर एक बोलेरो जीप (एमपी07सीई0635) देखी गई थी। इस वाहन की जानकारी व मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाली गई। इसके बाद संदिग्ध दीपक राजपूत, सुमेर उर्फ सोनू, विशाल राजपूत तीनों निवासी आष्टा को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में इन्होंने बताया कि तीन में से एक की बहन के साथ अनिल का प्रेम प्रसंग था। इसके बाद तीनों ने मिलकर अनिल को बुलाया और शराब पार्टी की।
इसी दौरान प्रेम प्रसंग को लेकर अनिल को समझाइश दी गई कहासुनी के बाद सुमेर ने कार से हसिया निकालकर वार किया, अनिल ने खुद को बचाने का प्रयास किया तो सिर की जगह वार गले पर लग गया। इसके बाद वो मौके पर ही गिर पड़ा।
एसडीओपी कन्नौद ज्योति उमठ ने बताया तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पूछताछ की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, चार पहिया वाहन व अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।

हत्याकांड का खुलासा कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवमुरत यादव, उनि राहुल रावत उनि के.के. मालवीय, प्रधान आरक्षक मोहनसिंह चौहान प्रधान, आरक्षक दिनेश डामोर, आरक्षक बालकृष्ण छापे, आरक्षक योगेन्द्र, आरक्षक ब्रजभूषण शर्मा, आरक्षक वालक शेलेन्द्र, आरक्षक राजकुमार, आरक्षक जितेन्द्र, आरक्षक लोकेन्द्र तथा प्रधान आरक्षक शिवप्रतापसिंह (साईबर सेल देवास), प्रधान आरक्षक सचिन चौहान (साईबर सेल देवास) की सराहनीय भूमिका रही। उक्त टीम को वरिष्ठ अधिकारियों ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

jtvbharat
Author: jtvbharat