मुख्यमंत्री द्वारा विकास पर्व के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ली गई

झाबुआ 22 जुलाई, 2023। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 21 जुलाई की रात्रि 8 बजे विकास पर्व के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि 16 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में प्रतिदिन विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया जा रहा है। विकास पर्व के दौरान जनता को लाभ देने वाले कार्य जैसे मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना अंतर्गत पट्टो का वितरण किये जाने के निर्देश दिए गए है। विकास पर्व के दौरान किये जाने वाले लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यो के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश भी दिए गए है। बारिश के कारण नदी-नाले व डैम के जलस्तर पर नजर रखने के निर्देश दिए गए है ताकि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तैयार रहे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिलों में लाडली बहना सेना निर्मित की गई कि नही की जानकारी भी ली गयी। लाडली बहना योजना द्वितीय चरण के लिए नए आवेदन 25 जुलाई से 20 अगस्त तक लिए जाएंगे। 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष या उससे अधिक तथा 23 वर्ष से कम आयु की समग्र पोर्टल पर आधार e -kyc पूर्ण महिलाओ को आवेदन हेतु पात्रता होगी। अनन्तिम सूची 21 अगस्त तक प्रकाशित की जाएगी जिस पर दावे आपत्ति 21 अगस्त से 25 अगस्त तक लिए जाएंगे। अंतिम सूची 31अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। सितंबर माह में स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि प्रदेश की सवा करोड़ बहनों के खाते में पैसे जा रहे हैं यह एक बहुत बड़ी सफलता हैं।
इस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के कमिश्नर व कलेक्टर्स सम्मिलित थे। झाबुआ जिले से कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, एडिशनल सीईओ वर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

jtvbharat
Author: jtvbharat