समर्पण और त्याग से ही संकल्पित लक्ष्य अर्जित होता है-न्यायधीश नरेंद्र गुप्ता

बागली(राजेंद्र योगी)
त्याग और समर्पण के बल पर ही संकल्पित लक्ष्य को एक सफल विद्यार्थी अर्जित कर सकता हैं।”उक्त विचार जिला और सत्र न्यायाधीश नरेंद्र गुप्ता ने सी एम राइज विघालय में आयोजित तहसील स्तरीय विधिक साक्षरता शिविर में व्यक्त किये। ‌प्रथम श्रैणी व्यवहार न्यायाधीश राकेश जाटव ने विधार्थियों से जलने वाले के बजाय महकने वाला बनने की अपील की। सांसद प्रतिनिधि व वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी ने विधार्थियों से विधिक रूप से सजग रहने को कहा तथा राष्ट्रीय ध्वज अंगिकार दिवस की सभी को बधाई प्रदान की। अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत बालिका कु नेहा व चांदनी ने किया। ‌न्यायधीश द्वय ने राज्य स्तरीय विज्ञान और गणित प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र बादल मुजाल्दे का पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की तथा विघालय के शिक्षक दीपक परिहार के प्रयासों की सराहना की । इस अवसर पर प्राचार्य अय्युब खान, श्रीमती सोनिया वर्मा, श्रीमती विनीता शर्मा,जे पी वर्मा, प्रवीण राठौर,यशवंत बामनीया, मुकेश पटेल, ललित खराडीया,जीवन सिगावदिया, कमलेश लववंशी, श्रीमती रानी सेन, आरती परिहार, ज्योति हरनीया आदि उपस्थित रहे। न्यायाधीश द्वय ने विघालय परिसर में पौधरोपण भी किया। संचालन संकुल सहसमन्वयक वारिस अली ने किया तथा आभार प्राचार्य श्री खान ने माना।

jtvbharat
Author: jtvbharat