सोयाबीन बीज का दोनों बार बुवाई पर नही हुवा अंकुरण,पीढित ने लगाया नकली बीज देने का आरोप

रिपोर्ट रविन्द्र खाण्डेकर
खरगोंन – अभी बारिश शुरू होने को एक महीना भी नहीं बीता ,और बाबूलाल राठौड़ देवली को अपने खेत में 3 बार बोनी करनी पड़ गई है। इसको आप किसान की करामात मत समझिए! उसने मजबूरी में ऐसा किया। किसान की गलती यह थी कि उसने सरकार से लाइसेंस प्राप्त खरगोन के प्रतिष्ठित भंडारी कृषि सेवा केंद्र से सोयाबीन का बीज अग्रवाल सीड का खरीदा। जिसका अंकुरण ही नहीं हुआ, तो दूसरी बार भी उसी दुकानदार ने दूसरी कंपनी का बीज कहकर किसान को दिया। लेकिन फिर अंकुरण नहीं हुआ। किसान ने दुकानदार पर नकली बीज देने का आरोप लगाया है। अबकी बार किसान ने इधर उधर से बीज लेकर तीसरी बार खेत की बोनी की है। इस बीच किसान के द्वारा कृषि विभाग के अफसरों को फोन पर जानकारी दी गई थी ।अफसरों ने कहा कि ऑफिस में आकर लिखित शिकायत दीजिए किसान ने 5 जुलाई को लिखित शिकायत की लेकिन अफसर आए 10 जुलाई को तब तक किसान दूसरी बार बोनी कर चुका था। लेकिन दूसरी बार भी अंकुर नहीं हुआ जब अफसरों ने पहली शिकायत पर कुछ नहीं किया तो दूसरी शिकायत करने से क्या फायदा किसान का कहना है कि लालची दुकानदार और कंपनी वालों ने मेरा साल खराब कर दिया और अफसरों को कोई फिक्र नहीं बाबूलाल राठौड़ का कहना है कि घर बैठ कर रो लो लेकिन सरकारी अफसरों के पास अपनी समस्या लेकर नही जाना चाहिए।

jtvbharat
Author: jtvbharat