न्यायिक जांच की मांग की, आरोपियों का किया पुतला दहन
ब्यूरो चीफ जमना प्रसाद चौबे
दमोह – जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा के नेतृत्व में मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को के नाम ज्ञापन सौंपा गया एवं घटना के आरोपियों का पुतला दहन किया गया।
मनु मिश्रा ने कहा कि मणिपुर में विगत कई माह से लगातार हिंसक घटनाएं घटित हो रही हैं, जिस पर मणिपुर सरकार रोक लगाने में पूर्णतः विफल रही है। ऐसी घटना सामने आई है जिससे पूरा देश शर्मसार हुआ है। आदिवासी वर्ग की महिलाओं को निर्वस्त्र करने तथा गैंगरेप करने तथा उसके परिवार के सदस्यों की हत्या करने जैसी घटना ने संपूर्ण देश में महिला सुरक्षा को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। इस तरह की घटना मानव समाज पर कलंक है तथा इस घटना पर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा स्वयं संज्ञान लिया गया है। जिससे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। मणिपुर प्रदेश एवं केन्द्र में दोनो जगह भा.ज.पा.. की सरकार है प्रधानमंत्री जी का नियंत्रण नहीं है। भविष्य में ऐसी घटना घटित न हो इस हेतु आवश्यक है कि दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हो तथा प्रदेश में जारी हिंसा बंद हो। संपूर्ण घटना की जांच हो।
वीरेंद्र दवे ने कहा कि मणिपुर की घटना दिल झकझोर देने वाली है मणिपुर सरकार विगत माहों से चली आ रही हिंसा को रोकने में नाकाम रही है महामहिम राष्ट्रपति महोदय से आग्रह है कि मणिपुर में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
पुतला दहन और ज्ञापन में जिला शहर अध्यक्ष पं मनु मिश्रा, वीरेंद्र दवे, सेवादल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, कार्यवाहक अध्यक्ष संजय चौरसिया,किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा, धर्मवीर राय, मनजीत यादव, कमला निषाद, बसंत कुशवाहा, पार्षद,पप्पू कसोटिया, राशू चौहान, मिक्की चंदेल, रफीक खान, अजय जाटव, धर्मेंद्र अहिरवाल, नीरज यादव, टेक सिंह ठाकुर, विजय मिश्रा, खिल्लू ठाकुर, गिरीश मिश्रा, परसोत्तम कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, समीम कुरैशी डॉ ताहिर अली, सरवर पठान, जावेद खान, आरिफ राइन, शानू जुनेजा, केके अग्रवाल, राजकुमार कच्छवाहा, बलराम ठाकुर, अमित नामदेव, डब्बू चौबे, हरमिंदर सिंह राजपाल, पवन गुप्ता, मानक अहिरवाल, संजय सेठ, मुकेश सेन, गोपाल रैकवार, सतीश त्रिपाठी, सोनू मिश्रा, नरेश विश्वकर्मा, मदन पांडे, सौरभ अयाची, जाहिर कुरेशी, राजेश चौबे, हुकुमचंद, अलीम खान, राजेंद्र दुबे, एक चिश्ती एवं समस्त कांग्रेश करता उपस्थित रहे।