गौशाला की दुकानों मैं भी घुसा पानी व्यापारी भी परेशान
अनिल भरावा आलोट
आलोट का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काफी अव्यवस्था के दौर से गुजर रहा है यहां पानी की निकासी नहीं होने के कारण बरसात का पानी एकत्रित होकर तालाब का रूप ले चुका है यहां पढ़ने वाली छात्राओं को स्कूल आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ज्ञात है कि विद्यालय काफी पुराना है मुख्य रोड से ढलान होने के कारण आसपास का पानी विद्यालय परिसर में एकत्रित हो जाता है स्कूल के पीछे एक बड़ा नाला है लेकिन नगर परिषद एवं प्रशासन की अनदेखी के चलते पानी की निकासी नहीं हो पा रही है विद्यालय द्वारा कई बार नगर परिषद को अवगत कराया गया लेकिन उनकी ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान सीएम राइस स्कूल बना कर सर्व सुविधा युक्त विद्यालयों की सौगात दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री जी की लाडली बेटियां प्रशासन की अनदेखी के चलते परेशान हो रही है अब देखना है कि प्रशासन पानी की निकासी करने में सफल होता है या फिर लाडली बेटियो को ऐसे ही अव्यवस्था का शिकार होना पड़ेगा
यह विद्यालय 2 सिप्ट में चल रहा है सुबह यहां
सी एम राइज स्कूल की कक्षा लगती है और दोपहर में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राए अध्ययन के लिए आती है कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कपिलेंद्र निगम ने बताया कि हमने समय-समय पर नगर परिषद को पत्र लिखकर बारिश पूर्व स्कूल के पीछे नाले की सफाई के लिए आवेदन दिए हे नाला ओवरफ्लो होने के कारण पानी स्कूल परिसर में घुस जाता है जिससे छात्राओं को परेशानी हो रही है
वही वार्ड क्रमांक 12 गौशाला परिसर की दुकानों में भी कल रात तेज बारिश होने के कारण दुकानों में पानी पहुंच गया जिससे किराना एवं कृषि दवाई के व्यापारियों का सामान खराब हो गया यहां निवासरत व्यापारी निर्मल पोरवाल, पवन मेहता आदि ने बताया कि रामसिंह दरबार मगरे का पानी आकर गौशाला के यहां एकत्रित हो जाता है शासकीय चिकित्सालय का नाला जाम होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जिसकी सफाई की जाना चाहिए ताकि पानी की समुचित निकासी हो सके
यहां महिला बाल विकास विभाग का कार्यालय भी जलमग्न हो चुका है
यूं तो शासन द्वारा नगर परिषदों को बारिश पूर्व नाले की सफाई एवं पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं और नगर परिषद द्वारा इनकी सफाई के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए हैं लेकिन पहली बरसात ने ही नगर परिषद के दावों की पोल खोल दी है आलोट के कई रहवासी इलाकों में नालिया जाम होने के कारण पानी घरों में घुस रहा है