नेताओ के चुनावी वादे जो कभी पूरे नही होते इस बार रोड नही तो वोट नहीं

आलीराजपुर :- जिले की कठ्ठीवाड़ा तहसील ग्रामीण क्षेत्र साजनपुर के ग्रामीणों को बरसात के दिनों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यहां से गुजरात सीमा छोटा उदयपुर का रोड 3 किलो मीटर दूर होकर यहां की सड़क ठीक ठीक नही होने के कारण यहां न तो 108 एंबुलेस वाहन आ सकती न मरीजों को ले जा सकती बल्कि स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी उठाना पड़ती है महिला की डिलेवरी के समय समुचित इलाज के लिए कही लेजाना हो तो बहुत मुश्किल होती है जब चुनाव नजदीक आते है तब नेता लोग आश्वासन देते है चुनाव बाद फिर कोई काम नहीं होता ग्रामीणों को उसके हाल पर छोड़ दिया जाता इस बार साजनपुर के ग्रामीणों ने मन बना लिया की जब तक रोड नही बनेगा हम किसी को वोट नही देंगे रोड नही तो वोट नहीं भाजपा सरकार वर्षो से प्रदेश में काबिज है लेकिन उसके भी किसी नेता ने ध्यान नहीं दिया । अब देखते है की खबर का कितना असर नेताओ पर होता है और जिला प्रशासन क्या संज्ञान लेकर कार्यवाही करता है तब तक ग्रामीण हाल बेहाल ही रहेंगे।

jtvbharat
Author: jtvbharat