पूर्व केंद्रीय मंत्री-पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री अरूण यादव का 25 जुलाई को बुरहानपुर दौरे पर रहेंगे

बुरहानपुर- कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकु टाक ने बताया कि हम सबके प्रिय पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव जी 24 जुलाई को रात्रि 9 बजे बुरहानपुर पहुँचेगे जहा वे रात्रि में सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगे।
रिंकु टाक ने बताया कि श्री अरुण यादव जी 25 जुलाई को सुबह सर्किट हाउस मैं कांग्रेस नेताओं व आमजन से मुलाकात करेगें उसके पश्चात वे कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का दौर पर रहेंगे इस दौरान वे बुरहानपुर जिले के ग्राम फोपनार, जसौदी,संग्रामपुर, रायगाव, बोदरली, आदि जगहों पर जा कर बाढ़ ग्रस्त प्रभावित से मुलाक़ात करेंगे।

jtvbharat
Author: jtvbharat