ग्राम पिथनपुर में वाहक रोग मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुन्या इत्यादि के नियंत्रण की कार्यवाही की गई

क्रमांक 165/1615/वीणा रावत
झाबुआ 29 सितंबर, 2023। वर्षा ऋतु पश्चात वाहक रोग मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुन्या इत्यादि के संभावित प्रसार को देखते हुए एवं इनके बचाव तथा नियंत्रण हेतु ग्रामों में फोगिंग करवाई जा रही हैं। विकासखंड रामा के ग्राम पिथनपुर के माल फलिया में डेंगू रोगियों के घर एवं आसपास के घरों में सघन लार्वा एवं फीवर सर्वे तथा फोगिंग कार्य कर ग्रामीणों को वाहक रोग से संरक्षित किया गया । रोग प्रतिबंधात्मक कार्यवाही प्रभारी मलेरिया निरीक्षक श्री सेवला बामनिया के निर्देशन में सर्वलेंस वर्कर श्री राजेन्द्र हुरमाले, एएनएम श्रीमती सुनीता मीणा, आशा कार्यकर्ता श्रीमती आरती डामोर एवं फील्ड वर्कर श्री नारायण वसुनिया द्वारा घर-घर जाकर लार्वा सर्वे, फीवर सर्व, फॉगिंग एवं वर्षा उपरांत बने मच्छर प्रजनन स्थलों को समाप्त किया गया। घरों में एक सप्ताह से अधिक जमा पानी से भरे कन्टेनर, पानी की टंकी, घरों में रखे पानी के बर्तनों, कूलर, सीमेंट की हौदी, घर की छतों पर जमा बेकार टायर, फूलदान, सीमेट टंकी तथा अन्य पानी के कन्टेनर को खाली करवाया गया। लार्वा पाये जाने पर तत्काल कन्टेनरों में लार्वानाशक बीटीआई का छिड़काव किया गया।
सर्वे में पाया गया कि ग्रामवासी सोते समय मच्छरदानी का उपयोग नही कर रहे हैं, उन्हे समझाईश दी कि सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करे। ग्राम में रहवासियों के द्वारा पशुओं के पीने के लिये रखी गई बाहर रखी गई सीमेंट/प्लास्टिक के कंटेनरों में पानी भरा रहता हैं। ग्रामवासियों द्वारा पानी से भरे कंटेनरों को न तो नियमित खाली किया जा रहा है ना ही कंटेनरों की साफ-सफाई की जा रही हैं। जिसके कारण इन कंटेनरों में मच्छरों की पैदावार हो रही है, जो कि बीमारियों का फैलाव करने में सहायक हैं। इस हेतु ग्रामवासियों को समझाईश दी है कि कंटेनरों की नियमित साफ-सफाई करें ताकि रोगों के प्रसार को रोका जा सके।

jtvbharat
Author: jtvbharat