315 बोर के अवैध कट्टे से हवाई फायर कर दहसत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा एक नग जिन्दा कारतूस व अल्टो कार जप्त
देवेंद्रनगर, विवेक खरे
दिनांक 28.09.2023 को फरियादी शुभकरण शुक्ला पिता सूरज प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम भिलसाय थाना देवेन्द्रनगर का रिपोर्ट किया कि दिनांक 27.09.2023 के रात करीब 10.30 बजे घर के सामने एक सफैद रंग की अल्टो कार से अर्जुन सिंह बघेल पिता जयप्रताप सिंह बघेल निवासी बधाटोला मानपुर थाना मानपुर जिला उमरिया म.प्र.का अपने ससुराल ग्राम भिलसाय आकर मेरे घर के सामने बुरी बुरी गालिया देकर कट्टे से दो राउन्ड कट्टे से फायर किया व जान से मारने की धमकी देकर भाग गया है। जिससे गांव के लोग दहसत में है रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्रनगर में अप. क्र.317/2023 धारा 294,336,506 भादवि पंजीबद्ध किया गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई एस.थोटा द्वारा थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर को आरोपी की तलास पतारसी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति आरती सिंह व अनु.अधिकारी पुलिस पन्ना श्री एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी.आर.आर. प्रजापति द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलास पतारसी की गई मुखविर की सूचना पर आरोपी को फुलवारी मोड के पास सफेद रंग की अल्टो कार क्र. एम.पी.54 सी.1681 के साथ अवैध रूप से 315 बोर का कट्टा व एकनग जिन्दा कारतूस लिये पाया गया जिसके कब्जे से उपरोक्त अल्टो कार व 315 बोर का कट्टा कारतूस जप्त कर थाना पर अपराध क्र. 318/2023 धारा 25/27 आर्मस एक्ट पंजीबंद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पन्ना में पेश किया गया है आरोपी अपराधिक प्रबृत्त का व्यक्ति है जिसके बिरूद्ध थाना मानपुर जिला उमरिया में हत्या , हत्या का प्रयास ,लूट , एससी.एसटी एक्ट ,आर्मस एक्ट के कई प्रकरण पंजी बद्ध है थाना जयसिंह नगर उमरिया में अवैध शस्त्र रखने का मामला पंजीबद्ध है। जप्त मशरूका – पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से एक अल्टो 800 कार क्र. . एम.पी.54 सी.1681 कीमती 150000 रुपये एवं व 315 बोर का कट्टा एक नग जिन्दा कारतूस कीमती 3100 रपये 02 नग मोबाईल कीमती 20000 रुपये कुल मशरूका 173100 का जप्त किया गया।सराहनीय योगदान – उपरोक्त संम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निर. आर.आर. प्रजापति ,सउनि असीम सिंह ,सउनि टीड़ी नागर प्र.आर. शैलेन्द्र सिंह , बाबूलाल प्रजापति , आइमात सेन ,धीरेन्द्र सिंह , रामकरण प्रजापति , आरक्षक जीतेन्द्र अचाले , मुकेश यादव, राकेश सिंह पटेल , चा.आर. संतोष आर्य का सराहनीय योगदान रहा ।

jtvbharat
Author: jtvbharat