मालवाहक वाहनों में ढोई जा रही सवारी टैक्सी की क्षमता 10 सवारी की जगह सवार 20 जोखिम उठाकर एक्सयात्रा कर रहे बच्चे और लोग

पत्रकार चंद्रकांत लोधी
घुवारा ।। इन दिनों भगवा नगर में टैक्सी संचालक एवं मालवाहक वाहनों की मनमानी देखने को जमकर मिल रही है यह वाहन भगवा से सरकना बन्न कुंडल्या गोरखपुरा पुरापत्ति बरेठी , कुवारपुरा कला , खेरी, मलपुरा सहित सम्पूर्ण अंचल के दो दर्जन से अधिक ग्रामों में जाकर लोडिंग मटेरियल के साथ सवारियों को बैठाते हैं जिसमे ट्राली मैं स्कूल , कोचिंग के छात्र छात्राएं भी बैठकर सफर करती है और वाहन चालकों के की मनमानी के चलते अपनी जान जोखिम में डालते हैं अगर तीन चक्का की टैक्सी की बात करे तो टैक्सी संचालक अपनी मन मर्जी के मुताबिक 5 सीटर टैक्सी वाहन में 8 से 10 सवारी बैठाते हैं वही भीड़ अधिक होने पर स्कूली छात्रों की जान जोखिम में डालकर पीछे वा दाए और वाए लटक कर सफर करते हैं और अपनी जान जोखिम में डालते हैं
इनका कहना हैं मामला संज्ञान में है पुलिस के द्वारा लगातार चलानी कार्यवाही की जाती हैं लेकिन अगर फिर भी स्थिति कंट्रोल मैं नही है तो और भी दंडित कार्यवाही की जायेगी
राम स्वरूप उपाध्याय थाना प्रभारी भगवा ।

jtvbharat
Author: jtvbharat