02 अक्‍टूबर 2023 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत नव निर्मित 2.21 लाख हितग्राहियों को कराया जायेगा गृह प्रवेश

राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम ग्‍वालियर में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में कराया जायेगा गृह प्रवेश
गुना 29 सितम्बर 2023
जिला ब्यूरो चीफ राजेश माथुर
प्रधानमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 02 अक्‍टूबर 2023 को ग्‍वालियर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत नव निर्मित 2.21 लाख हितग्राहियों को उनके द्वारा निर्मित आवासों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। कलेक्‍टर श्री तरूण राठी के निर्देशानुसार गृह प्रवेश कार्यक्रम की तैयारी के लिए विभिन्‍न बिन्दुओं का पालन सुनिश्चित करने समस्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश अनुसार उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जनपद स्तरीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आवास पोर्टल पर पूर्ण सभी नव निर्मित आवासों (दिनांक 24 अप्रेल 2023 से 27 सितंबर 2023 तक) जनपदवार ग्राम पंचायतवार हितग्राहीवार सूची बनाकर गृह प्रवेश के लिए आवश्यक तैयारी कराना सुनिश्चित करने, जिला/ जनपद/ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राहियों को आमंत्रित किया जावेगा, साथ ही कार्यक्रम में माननीय प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकगण, माननीय जनप्रतिनिधिगण, सम्मानीय ग्रामीणजन तथा वरिष्ठजनों को भी कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किया जावेगा ।
प्रत्येक ग्राम जहां गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, उन ग्रामों के प्रत्येक आवास मे गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। प्रत्येक आवास पर पुष्प, रंगोली, दीपक, जल कलश, श्रीफल, कन्या पूजन, गौधन पूजन, शंखनाद, पारम्परिक वाद्य, भित्ती चित्र आदि के माध्यम से गृह प्रवेशम् कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के संबोधन सभी कार्यक्रम स्थलों पर दिखाया सुनाया जाएगा तथा दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, वेबकॉस्ट लिंक द्वारा भी प्रसारित होगा। समस्त हितग्राहियों को उक्त कार्यक्रम में भागीदारी की सूचना मोबाईल के माध्यम से एसएमएस व अन्य माध्यम से देना सुनिश्चित किया जाये । विशेष गृह प्रवेश कार्यक्रम हेतु चिन्हांकित हितग्राहियों को राज्य शासन / केन्द्र शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का पात्रता अनुसार लाभ जिला/ जनपद/ पंचायत स्तरीय कार्यक्रम पर ही दिया जावें।

jtvbharat
Author: jtvbharat