अंधे कत्ल का पर्दाफास, मृतक व उसके दोस्त का संपर्क: मुख्य आरोपी की महिला मित्र से होने के शक पर आरोपियो ने बबलू उर्फ महेन्द्र चक्रवर्ती की बेरहमी पीट पीट कर की थी हत्या

ब्यूरो चीफ जमना प्रसाद चौबे
दमोह-दिनांक 25.09.23 को अज्ञात व्यक्ति का शव बंद प्लास्टिक की बोरी में ग्राम हिनौता घाट सुनार नदी में तैरता हुआ मिलने की सूचना पर थाना पथरिया मे मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया। अज्ञात मृतक को शिनाख्त कर मामला हत्या का पाये जाने से हत्या का प्रकरण अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध कायम किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जो पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी पथरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पथरिया व गठित टीम द्वारा प्रकरण के मृतक के मोबाइल नंबर की सीडीआर के आधार पर सायबर सेल की सहायता से आरोपियो को गिरफ्त मे लिया गया। तरीका- ए- बारदात इस प्रकार है कि प्रकरण के मुख्य आरोपी बुद्धन साहू को शक था कि मृतक व उसके दोस्त का संपर्क उसकी महिला मित्र से था जिस कारण मुख्य आरोपी ने अपने दोस्तो के साथ दिनांक वक्त घटना को बबलू उर्फ महेन्द्र चक्रवर्ती को वार्ड 14 पथरिया मे बने अपने घर मे बुलाकर बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी। जुर्म को छुपाने के लिये आरोपियो ने मृतक के शव को एक प्लास्टिक की बोरी में पत्थर के साथ रखकर सुनार नदी में फैका था।
गिरप्तार आरोपी – बुद्धन उर्फ भूपेन्द्र पिता हल्ले उर्फ झुन्नीलाल साहू, नरेश पिता बहादुर अठ्या, गनेश पिता प्रीतम प्रजापति एवं चन्नू उर्फ शिवचरण पिता महादेव रजक सभी निवासी पथरिया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी- निरी रजनी शुक्ला, उनि कादर खान, सउनि बलविन्दर सिंह सउनि राकेश पाठक, प्र.आर. 538 भगत सिह, आर. रामसींग ठाकुर, रविन्द्र पटैल, नवल यादव, ओमप्रकाश रैकवार, मनीष कुमार, राजकुमार पटेल, सोनू कुर्मी, एनआरएस रामकुमार पटैल व नंदराम अहिरवार तथा सायबर सेल से प्र.आर. अजीत दुबे, राकेश अठ्या, आर. सौरभ टंडन, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

jtvbharat
Author: jtvbharat