गुना 29 सितम्बर 2023
जिला ब्यूरो चीफ राजेश माथुर
कलेक्टर श्री तरूण राठी के मार्गदर्शन में जिले में 02 से 05 अक्टूबर 2023 तक ग्राम सभा का चरणबद्ध आयोजन किया जाना है। ग्राम सभा के संबंध में नियमित एजेण्डा बिन्दुओं के साथ स्थानीय कार्य सूची (विषय) को शामिल करते हुए ग्राम सभा आयोजित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश अनुसार शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा एवं प्लंबर/ फिटर के प्रशिक्षण हेतु आवेदको का चयन। स्कूलों एवं आंगनवाडी केन्द्रों पर सुरक्षित जल के उपयोग पर चर्चा। अमृत सरोवर संरचना के रख-रखाव एवं उपयोग पर चर्चा। बाल हितैषी एवं महिला सशक्तिकरण विजन पर चर्चा। 15वां वित्त आयोग की कार्ययोजना एवं रणनीति पर चर्चा । ग्राम पंचायतों में विभिन्न प्रकार की पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों की सूची का वाचन कर मृत पेंशनर की जानकारी प्राप्त की जावे एवं भौतिक सत्यापन पश्चात पेंशन से नाम विलोपन किये जाने की कार्यवाही की जाए, साथ ही हितग्राहियों व शतप्रतिशत आधार के. वाय. सी. कराये जाने का विशेष रूप से वाचन किया जाये। आयुष्मान सभा एवं आयुष्मान मेले के आयोजन पर चर्चा । 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए “सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0” पर चर्चा। जन आरोग्य समिति की बैठक के आयोजन पर चर्चा। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को यूपीआई व्यवस्था से जोडने पर चर्चा। ग्रामवासियों द्वारा स्वयं अपना / अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन / वर्षगांठ आँगनवाडी के बच्चों के साथ मनाए जाने पर चर्चा। मुख्यमंत्री लाडली बहनाआवास योजना पर चर्चा। पीडीआई पंचायत डेवलपमेंट सूचकांक पर चर्चा । ग्रामों में ओडीएफ एवं ओडीएफ प्लस की निरंतरता हेतु संकल्प पारित करना। ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं ग्रामों को दृष्ट रूप से स्वच्छ बनाये जाने के विषय पर जागरुकता हेतु सामूहिक चर्चा। स्वछता ही सेवा अंतर्गत ग्रामों में सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक रुप से श्रमदान के माध्यम से सफाई अभियान। ग्रामों में स्वच्छता के कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान । नशे के दुष्परिणामों से ग्रामीणजनों को अवगत कराये एवं शपथ। उभयलिंगी व्यक्तियों (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम 2019 तथा नियम 2020 का व्यापक प्रचार
प्रसार। दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के मुख्य बिन्दुओं समेकित शिक्षा एवं दिव्यांगजन को यू. डी. आई.डी कार्ड की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना। विवाह ( मुख्यमंत्री कन्या/निकाह / कल्याणी / निःशक्तज विवाह प्रोत्साहन ) योजना में लाभ लेने वाले हितग्राहियों की सूचियों का वाचन आदि एजेण्डा अनुसार बिंदु शामिल हैं