पंचायत सचिव महेश सोनी ने फर्जीतरीके से निकाल ली सुदूर सड़क की राशि सरपंच ने जिला सीईओ से की शिकायत…

संतोष शर्मा बैरसिया —
बैरसिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कलारा के सरपंच देवकरण कुशवाह ने शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत कलारा में महेश सोनी सचिव पद पर पदस्थ है। जिन्होंने सरपंच की बगैर जानकारी के फर्जी तरीको से पंचायत में स्वीकृत सुदूर सड़क जो कि भागीरथ साहू के खेत से शिवचरण कुशवाह के खेत तक सड़क निर्माण की राशि 37 लाख 91 बैंक खाते में थी। जिसमें से सचिव महेश सोनी ने 1 लाख 84 हजार की राशि वगैर निर्माण किए कूटरचित तरीको से आहरण कर ली। सरपंच देवकरण कुशवाह ने कहा कि उक्त सुदूर सड़क का वर्क कोट- R C 22012034640461 पर फर्जी राशि आहरण की गई है। इसकी जानकारी लगते ही सरपंच ने इसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ से कर उक्त आहरण राशि पंचायत खाते में जमा कराते हुए सचिव महेश सोनी पर उचित कार्यवाही की मांग की है। इधर कलारा पंचायत के दूसरे शिकायत कर्ता अजय राजपूत ने शनिवार को एसडीएम बैरसिया को सचिव महेश सोनी के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि पंचायत सचिव महेश सोनी पंचायत में गम्भीर अनिमितताएं कर रहे है। जहा सचिव सोनी ने अपने चहेते निजी कम्यूटर कार्य करने वालो को पंचायत के आईडी पासवर्ड नियम विरुद्ध दे रखे है और सचिव उनके मार्फ़त सरकार की जनहितेषी योजनाओं के फार्म भरने में मुह मांगे दाम वसूल रहे है। जहा मुख्यमंत्री की लाड़ली बहनों के उज्जवला योजना के फार्म निःशुल्क भरवाने के निर्देश है। लेकिन भृष्ट सचिव वगैर पैसे के फार्म नहीं भर रहे है। इसी प्रकार हितग्राहियों के कर्मकार कार्ड समग्र आईडी जन्म – मृत्यु प्रमाणपत्र जैसी योजनाओं में तक सचिव पैसा ले रहा है। गरीब हितग्राही परेशान है अतः जिसकी जांच कर सचिव के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।

jtvbharat
Author: jtvbharat