रविराज सिंह राठौर ब्यूरो चीफ जिला झाबुआ
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 1 अक्टूबर रविवार को प्रातः 10 बजे से झाबुआ जिले के सभी 19 मंडलों में बूथ स्तर पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने बूथ क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों, गली, मोहल्ले, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नदी, कुआं, तालाब, झील, धार्मिक स्थल, स्मारक स्थल इत्यादि के आसपास स्वच्छता के एक घंटा श्रमदान करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना, सेवा पखवाड़े के जिला प्रभारी मनोहर सेठिया,सह प्रभारी पंडित महेंद्र तिवारी ने अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता ही सेवा मूल मंत्र देकर महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री जी ने स्वयं झाड़ू लगाने से लेकर कचरा बीनने तक कार्य कर निरंतर संदेश के माध्यम से जन-जन को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया है। जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना ने कहा मोदीजी ने मन की बात कार्यक्रम के 105वें एपिसोड में सभी नागरिकों से 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से सामूहिक रूप से एक घंटा श्रमदान करने का आह्वान किया है। पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारी एक घंटे का श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाएं। जनप्रतिनिधि स्वच्छता अभियान में भाग लेकर इसे जन-जन का आंदोलन बनाएं। स्वच्छता केंद्रीत कार्यक्रमों का मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार हो तथा स्वच्छता ही सेवा सिटीजन पोर्टल पर फोटो अपलोड करें। प्रतिवर्षानुसार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर खादी की खरीदारी कर फोटो अपलोड करें।