संतोष शर्मा बैरसिया
भोपाल बैरसिया मार्ग पर गुनगा थाना प्रभारी अरुण शर्मा प्रधान आरक्षक खेमेन्द्र सिंह सोलंकी एवं जन सहयोग से ग्राम हर्राखेडा इमला चौकी पर लावारिस गायों के सिंगो पर रेडियम लगाया गया ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके प्रधान आरक्षक खेमेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस तरीके से लावारिस पशुओं की वजह से होने वाले हादसों पर रोक लग सकेगी लावारिस पशु खासतौर से गायों को भी इन हादसों से बचाया जा सकेगा। बता दें कि भोपाल बैरसिया मार्ग पर बैठी रहने वाली गायों के वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है पुलिस ने नई तरकीब निकालते हुए गायों के सींगों पर रेडियम स्ट्रिप लगा दी है। इससे यह होगा कि जब कोई वाहन सड़क से गुजरेगा तो गायों के सींग पर लगा रेडियम दूर से चमकने लगेगा, जिससे वाहन चालक अपने वाहन को समय रहते नियंत्रित कर लेगा और दुर्घटना से बच जाएगा लावारिस गाय के सींगों में रेडियम लगाने से सड़क पर निकलने वाले वाहन चालकों को दूर से मवेशी दिख जाएंगे जिससे स्पीड़ कंट्रोल कर आसानी के साथ वाहन क्रास कर सकेंगे।