गरोठ को 15 वर्षों बाद मिला MS_सर्जन डॉक्टर…।

गरोठ– पूर्व में सिविल हॉस्पिटल गरोठ के इंचार्ज रहे और कई वर्षों तक बच्चों के इलाज में क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ चुके डॉक्टर किशोर परिहार ने इंदौर से 3 वर्षीय एम एस सर्जरी की डिग्री उत्तीर्ण करके वापस अपनी पद स्थापना के लिए गरोठ क्षेत्र को चुना है, डॉ परिहार ने आज सिविल हॉस्पिटल गरोठ में अपनी ज्वाइनिंग दी। जहां प्रभारी डॉक्टर राकेश पाटीदार एवं डॉ आदित्य शर्मा द्वारा स्वागत किया गया।
जहां एक और छोटे शहरों के युवाओं में भी बड़े डॉक्टर बनकर बड़े शहरों की और जाने की प्रवृत्ति देखी जा सकती है एवं जिले से नीचे कोई विशेषज्ञ डॉक्टर नही आना चाहते,
ऐसे में डॉक्टर परिहार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र को अपना कार्यक्षेत्र चुनना कबीले तारीफ है ,क्षेत्र की जनता ने सर्जन डॉक्टर की नियुक्ति के लिए मंत्री जगदीश देवड़ा एवं क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ का धन्यवाद व्यक्त किया है,
अब क्षेत्र की जनता की मांग है कि गरोठ हॉस्पिटल में निश्चेतना विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट सहित अन्य विधाओं के विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए , ताकि जिला मुख्यालय मंदसौर से 100 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित इस क्षेत्र की गरीब जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके.।

jtvbharat
Author: jtvbharat