भागवत कथा समापन पर निकला नगर में चल समारोह

(टांडा) धार
नगर मे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा निकल गई नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई श्री राम मंदिर पर समापन किया गया। कथा प्राचीन श्रीनरसिंह मंदिर और श्रीराम मंदिर, चल रही थी श्रीमद् भागवत कथा बड़ी धूम-धाम के साथ हुई, सभी ग्राम वासियों ने खूब आनन्द उठाए, तथा कथा समापन के पश्चात नगर में बैंड बजे ढोल ढमाके के साथ के साथ चल समारोह निकाला गया, नरसिंह मंदिर में कथा वाचक प. मंगलेश्वर दास महाराज जी तथा श्री राम मंदिर पर आशीष भारद्वाज जी के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया गया, चल समारोह में ग्राम के सभी भक्तगण उपस्थित रहे, भक्तो ने चल समारोह का खूब आनन्द उठाया, नगर के मुख्य मार्गो में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वह कई भक्तों के द्वारा साबूदाना हरियाली खिचड़ी केसरिया दूध आलू चिप्स आइसक्रीम कुल्फी मोहन भोग का प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया, वही विशाल शोभायात्रा में बच्चे बूढ़े महिलाएं पुरुष सभी भक्त के रंग में नाच रहे थे बग्गी पर बैठे कथा वाचक प. मंगलेश्वर दास महाराज जी और आशीष भारद्वाज जी का नगर में जगह जगह भक्तो ने साल, श्री फल देकर स्वागत किया स्वागत ,जुलूस, का शुभारंभ श्री नरसिंह मंदिर होकर नगर भ्रमण कर समापन हुवा।

jtvbharat
Author: jtvbharat