जावद । श्री सावलियां पदयात्रा मित्र मंडल सरवानिया महाराज के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस पांचवे वर्ष भी राजस्थान स्थित श्री सावलियां सेठ मंडफिया तक लगभग 80 किलो मीटर दूर 2 दिवसीय पैदल यात्रा गुरूवार को प्रातः ढोल ढमाको, डीजे की थाप पर प्रारम्भ हुई। पैदल यात्रा बरखेडा रोड, जावद, स्टेशन रोड, खोर होते हुए गोरजामाता चौराहा पहुंची जहां धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, समाजसेवी पारस धाकड दामोदरपुरा के नेतृत्व में जयकारो के साथ फुल की फंखुडिया उडाकर पैदल यात्रियों का स्वागत किया साथ ही ट्रेक्टर के रथ पर सवार सावलिया सेठ की तस्वीर पर विद्धान पंडित अंतिम नागदा के मंत्रोच्चार से विधिविधान से पूजा अर्चना करके क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि की कामना करके आशीर्वाद लिया। इस मौके पर हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, पारस धाकड, तुषार राठी, विद्धान पंडित अंतिम नागदा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, पत्रकार बबलू माली, समाजसेवी लोकेश नागदा, जितेंद्र कहार, भारत सिंह सोलंकी, बालमुकंद धनगर, हरीश पंवार, आशीष माली, श्याम पाटीदार, बलराम पाटीदार, मनोज पाटीदार, सुनील पाटीदार, कैलाश राठौर, गोलू माली, प्रतिक पाटीदार, शुभम नागदा, गोविंद पाटीदार, विजय पाटीदार, गोविंद माली, विष्णु जाट, प्रेमलता राठौर, पुष्पा नागदा, सुशीला माली सहित महिला, पुरूष, युवाजन मौजूद थे। अंतिम नागदा, बबलु माली ने बताया है कि पैदल यात्रा नयागांव होते हुए समीप राज्य राजस्थान के निम्बाहैडा में प्रवेश किया। पैदल यात्रा का बीच बीच में विभिन्न संगठनो, समाजसेवियो की और से स्वागत, स्वल्पाहार कराकर पुण्य लाभ लिया। यात्रा शुक्रवार को सावलियां सेठ दरबार पहुंचेगी, जहां महाप्रसादी का आयोजन के साथ दो दिवसीय यात्रा का समापन होगा।
हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने सरवानिया महाराज से सावलिया सेठ तक निकलने वाली पैदल यात्रा का किया स्वागत, राष्ट्रीय प्रवक्ता सोमानी ने विद्धान पंडित अंतिम नागदा के मंत्रोच्चार से पूजा करके सावलिया सेठ से लिया आशीर्वाद
- jtvbharat
- December 21, 2023
- 5:49 pm