इंदौर फर्स्ट राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर ,जनजाति कार्य विभाग सहायक आयुक्त श्री बृजकांत शुक्ला धार ने सी एम राइस विद्यालय सरदारपुर का किया औचक निरीक्षण और पाई गई कमियों को समय सीमा में पूरा करने के दिए निर्देश । उक्त जानकारी देते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ओस्तवाल ने बताया कि सी एम राइस विद्यालय सरदारपुर का ओचक निरीक्षण करते हुए सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग धार बृजकांत शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से वन टू वन चर्चा करते हुए अच्छी पढ़ाई करके अच्छे रिजल्ट देने की बात की। साथ ही प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ की एक मीटिंग लेकर उन्हें 100% रिजल्ट देने के निर्देश दिए । समस्त स्टाफ को निर्देश देते हुए यह बताया कि निदानात्मक कक्षाएं जो संचालित की जा रही है उसमें छात्र-छात्राओं को इस तरह से पढ़ाया जाए कि वह उस विषय को बड़ी आसानी से समझ सकें। शिक्षक द्वारा पढ़ाए गए विषय को छात्र-छात्राएं पढ़कर सही से उत्तर दे सके इस बात का ध्यान देकर उन्हें निदानात्मक एवं सैद्धांतिक कक्षाओं में सही ढंग से पढया जाए ताकि वह बच्चे परीक्षा के समय परीक्षा कक्ष में प्रश्न को गहनता से पढ़ते हुए उसका उत्तर सरलीकरण तरीके से दे सके। इसी के साथ-साथ पाठ्यक्रम को पूरा करते हुए छात्र-छात्राओं को सैंपल पेपर साल्व करवाये और उन्हें परीक्षा के लिए तैयार करें ताकि विद्यालय और पूरे जिले का रिजल्ट उत्कृष्ट आ सके सी एम् राइस विद्यालय भवन के निर्माण के संबंध में भी निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द भवन निर्माण प्रारंभ किया जा सके उस संबंध में भी बातचीत की
इसके साथ-साथ जनजाति कार्य विभाग खेल परिसर सरदारपुर छात्रावास एवं अनुसूचित जातीय जूनियर छात्रावास सरदारपुर का भी निरीक्षण किया इस दौरान बच्चों से चर्चा करते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एक्टिविटीज में संलग्न रहने की चर्चा की कन्या शिक्षा परिसर सरदारपुर का निर्माण हेतु बडवेली के आस पास जमीन का निरीक्षण भी किया
इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर सुनील कुमार ओस्तवाल एवं सी एम् राइस सरदारपुर प्राचार्य जे एस पटेल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा