October 10, 2024 1:06 AM

मुनिश्री का होगा नगर में चातुर्मास

12 तारिक शुक्रवार को प्रातः काल नगर प्रवेश

महेंद्र सिंह राठौड़
सिंगोली :- मेवाड़ प्रान्त कि धार्मिक नगरी सिंगोली में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री संयत सागर जी महाराज का 2024 का मंगल चातुर्मास सिंगोली नगर में होने जा रहा है जिससे समाजजनों मे उत्साह है मुनिश्री संयत सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश 12 जुलाई शुक्रवार को प्रातः काल नगर मे मंगल प्रवेश होगा मुनिश्री को गाजे बाजे के साथ जगह जगह मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व आरती समाजजनों द्वारा उतारी जाएगी मुनिश्री नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मन्दिर जी पहुंचेंगे जहा धर्मसभा होगी इस अवसर पर सभी समाजजन उपस्थित रहेंगे

jtvbharat
Author: jtvbharat