ABVP आज समाज के सभी क्षेत्रों में अग्रणी – मदन वसुनिया

एबीवीपी ने मनाया 76 वा स्थापना दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना 76 वा स्थापना दिवस
राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाते हुए मालवा प्रांत अध्यक्ष प्रो. मदन वसुनिया जी ने बताया की एबीवीपी आज समाज व देश के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी है एक समय था जब देश के कई हिस्सों में एबीवीपी को केवल सरस्वती माता की पूजा करने वाला और टॉपर्स का सम्मान करने वाला मात्र छात्र संगठन मानते थे लेकिन जब धीरे धीरे एबीवीपी का काम देश में बड़ा व संगठन विस्तार हुआ तो ABVP ने शिक्षा व समाज से जुड़े हुए अपने अन्य आयाम कार्य गतिविधियों की स्थापना की व इनके माध्यम से शिक्षा क्षेत्र के सभी फील्ड जैसे सामान्य डिग्री कॉलेज ,टेक्निकल एजुकेशन, मेडिकल कॉलेज, फार्मा कॉलेज , डेंटल कॉलेज, आईआईएम, आईआईटी जैसे प्रमुख संस्थानों में आज एबीवीपी का काम है ,
म्यूजिक, क्रीड़ा आदि में काम के साथ यहां से कार्यकर्ता भी अपने अपने क्षेत्रों में संगठन का विचार लेके समाज जीवन में काम कर रहे है हमने student for development गतिविधि शुरू की जो पर्यावरण के क्षेत्र में काम करती है इसमें रुचि रखने वाले छात्र इसके माध्यम से काम करते है , हमने students for seva गतिविधि शुरू की जो सेवा क्षेत्र में काम करती है हमने think India आयाम शुरू किया जो आईआईएम जैसे प्रमुख संस्थानों में काम करता है ,हमने राष्ट्रीय कलामंच गतिविधि शुरू की जो कला क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है, इसके साथ ही जब भी विद्यार्थी हित की बात आती है तो एबीवीपी आंदोलन प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटती है और समस्या के समाधान के लिए रोड से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ती है ।
जब जब भी छात्र हितों की बात आती हैं तो सामने एबीवीपी का कार्यकर्ता खड़ा दिखता है झाबुआ के मॉडल कॉलेज में पीजी के विषय खोलने की बात हो या गर्ल्स कॉलेज खुलने से लेकर उसके भवन की बात सभी में एबीवीपी का पूर्ण योगदान है यह सभी abvp के आंदोलनों का ही परिणाम है , ऐसे ही विद्यार्थी परिषद देश के विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन करते हुए उनके सकारात्मक परिणाम चाहती है, अभी हाल ही में एबीवीपी के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल के नेतृत्व में देश के कई विषयों को लेकर उनसे जुड़े हुए मंत्रियों से भेट की व समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आग्रह किया है
आज पीजी कॉलेज में स्थापना दिवस के अवसर पर विभाग छात्रा प्रमुख भूमिका पवार ने भी अपना वक्तव्य रखते हुए छात्राओं के अधिक सहभाग के लिए आग्रह किया, कार्यक्रम के अंत में जिला संयोजक निलेश गणावा ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया व नवीन कार्यकारिणी घोषित की जिसमे सत्र 2024- 25 के लिए नगर अध्यक्ष के रूप में श्रीमति अंजना रावत व नगर मंत्री के लिए श्री अभिजीत केलवा जी का निर्वाचन हुआ शेष कार्यकारिणी में नगर उपाध्यक्ष प्रो मुकमसिंह चौहान, शैलेंद्र पवार, भावना सेन व नगर सहमंत्री देवराज बिलबाल, अमित चौहान, खुशी वसुनिया, को बनाया ऐसे 30 कार्यकर्ताओ को कार्यकारिणी में स्थान मिला है। मंच संचालन करिश्मा चौहान ने किया व आभार व्यक्त नगर मंत्री अभिजीत केलवा ने किया ।

jtvbharat
Author: jtvbharat