September 14, 2024 6:38 AM

मक्सी से उज्जैन जाने वाले रोड़ पर पुल के दोनों सिरे वाला रोड़ धसने से हमेशा बना रहता है हादसे का डर

पुलियाओं के दोनों सिरे की जमीन धसने से पुल वाला हिस्सा हुआ  ऊंचा ओर रोड़ वाला  नीचा

अनिल सिंह खमोरा मक्सी।   मक्सी से उज्जैन जाते समय दर्जनों पुलिया आती है । लेकिन सिंहस्थ में बने इस रोड़ की सालो से मरम्मत नही होने के कारण पुलिया के दोनों सिरे की जमीन धसने की वजह से पुल वाला हिस्सा ऊंचा हो गया । इस कारण बाहरी वाहन चालक स्पीड से आते है और उनके वाहन अनियंत्रित हो जाते है जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है ।
आपको बता दें कि उज्जैन मक्सी मार्ग 2016 सिंहस्थ के समय बना था । वाहन चालकों को  पिछले एक साल से  उज्जैन मक्सी रोड़ पर बनी पुलिया के रोड़ धसने की वजह से अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।  जिससे वाहन चालक अधिक परेशान है। उज्जैन मक्सी मार्ग पर टोल कंपनी द्वारा कमरसियल वाहनो से टोल भी वसूला जा रहा है । अगर समय रहते रोड़ की मरम्मत नही हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं ।

jtvbharat
Author: jtvbharat