पुलियाओं के दोनों सिरे की जमीन धसने से पुल वाला हिस्सा हुआ ऊंचा ओर रोड़ वाला नीचा
अनिल सिंह खमोरा मक्सी। मक्सी से उज्जैन जाते समय दर्जनों पुलिया आती है । लेकिन सिंहस्थ में बने इस रोड़ की सालो से मरम्मत नही होने के कारण पुलिया के दोनों सिरे की जमीन धसने की वजह से पुल वाला हिस्सा ऊंचा हो गया । इस कारण बाहरी वाहन चालक स्पीड से आते है और उनके वाहन अनियंत्रित हो जाते है जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है ।
आपको बता दें कि उज्जैन मक्सी मार्ग 2016 सिंहस्थ के समय बना था । वाहन चालकों को पिछले एक साल से उज्जैन मक्सी रोड़ पर बनी पुलिया के रोड़ धसने की वजह से अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिससे वाहन चालक अधिक परेशान है। उज्जैन मक्सी मार्ग पर टोल कंपनी द्वारा कमरसियल वाहनो से टोल भी वसूला जा रहा है । अगर समय रहते रोड़ की मरम्मत नही हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं ।