गौरव टांकवाल
पिपलौदा :- नगर में विभिन्न कार्यों को लेकर क्षेत्रीय पार्षद मंजूबाला अतुल गौड़ ने मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद , क्षेत्रीय विधायक को लिखा पत्र । पिपलोदा नगर में अधिकांश लोगो का जीवन यापन कृषि तथा मजदूरी पर निर्भर करता है । जबकि नगर परिषद द्वारा जलकर , संपति कर , भवन कर , स्वच्छता करो , को बार बार वृद्धि किया जा रहा है । जो कि आम नागरिकों के लिए उचित नहीं है ।इतना भारी भरकम टैक्स भरना उनकी पहुंच से बाहर है। इसलिए नगर के नागरिकों को टैक्स में छूट के लिए मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कर नगर के वार्ड क्रमांक 4 में स्थित आजादी के समय का बना हुआ क्षतिग्रस्त पुलिस थाना जो कि पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण हो चुका है । तथा दीवाले भी टूट गई है ।जिसके आस पास आम रास्ता होकर आम नागरिकों का आना जाना लगा रहता है । जिससे किसी भी अनहोनी होने का खतरा रहता है । इसको लेकर पूर्व में भी एसपी , कलेक्टर को शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ । वार्ड की समस्या को लेकर पार्षद मंजूबाला अतुल गौड़ ने मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय सासंद , विधायक को पत्र लिख कर पुराना थाना भवन को गिराकर अधिग्रहण करने की कार्यवाही के लिए निवेदन किया । तथा वार्ड में रोड का कार्य अभी भी बाकी हैं । जो तत्काल प्रभाव से किया जा कर । आमजन की समस्या का निराकरण अति शीघ्र हो। तथा इस पुराने थाने के बाद में दो नए थाने बन चुके है । इस कारण इस पुराने जजर्र भवन को गिरा कर समतलीकरण कर अधिकरण करने की कार्यवाही की जावे । तथा वार्ड के झंडा चोक चौराहे पर चौराहे के बीचों बीच लगे विद्युत पोल को अन्य जगह स्थानांतरित किया जावे । जिससे आवागमन बाधित न हो सके । आदि वार्ड की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय पार्षद मंजूबाला अतुल गौड़ ने मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय सासंद, क्षेत्रीय विधायक को पत्र के माध्यम से अवगत करवाकर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने का निवेदन किया ।