शिव भक्तो का माह श्रावण माह बीत रहा भक्तिमय माहौल में ,पूजा अर्चना के साथ ही कावड़ यात्रियों में काफी उत्साह ।

योगेश चौहान झाबुआ

झाबुआ:- जय श्री महाकाल । श्रावण माह की सभी दर्शको को बहुत बहुत शुभकामनाएं बधाईयां,भगवान शिव के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्तो की तागत बढ़ रही है । सोमवार से श्रावण मास की शुरुआत हुई । श्रावण मास के प्रारंभ से कावड़ यात्रियों में काफी उत्साह है । सोमवार को देवझिरी से झाबुआ ,कावड़ यात्री कावड़ लेकर निकले । देवझिरी से गंगा जल भर अपने अपने घर पहुंचकर शिव अभिषेक कर पुण्य का लाभ लिया । शिव भक्तो के लिए यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण है । आपको बता दे की इस वर्ष में श्रावण माह की शुरुआत ,सोमवार से हुई है । वही श्रावण मास का समापन भी सोमवार को होना है । वैसे तो भगवान महाकाल की पूजा अर्चना तो रोज की जाती है ,लेकिन श्रावण माह में भगवान शिव की पूजन का काफी अधिक महत्व बताया गया है । साथ ही सोमवार को भगवान शिव के दिन के नाम से पूजा जाता है । इस दिन पूजा अर्चना का अधिक महत्व बताया गया है ।
आदेश न्यूज की ओर से सभी भक्तो को श्रावण माह की ढेर सारी शुभकामनाएं,आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नही करा हो तो तुरंत सबस्क्राइब करे

jtvbharat
Author: jtvbharat