बुरहानपुर में पसरा समूह लोन का मक्कड़ जाल जिले की हजारो महिलाएं फसी,पांच करोड़ से अधिक का हे मामला-अजय सिंह रघुवंशी

भाजपा,कांग्रेस,एमआईएम सहित कई पार्षद सहीत समाजसेवी एक साथ सभी महिलाओं के हित को लेकर मैदान है

हमारे घर का कूलर,पंखा,बर्तन सहित बकरी एवं मशीन तक बीकवा रहे फाइनेंस वाले – समरून निशा

जिला ब्यूरो चीफ रेखा लहासे

बुरहानपुर जिले में फाइनेंस कंपनियों के द्वारा जिले में करीब 10000 महिलाओं को केवल आधार कार्ड के माध्यम से ब्याज से पैसा वितरण किया है जिसके कारण अब महिलाओं का आप यहां भी है कि हमने कई बार पैसा दे चुके हैं लेकिन बैंक के कुछ कर्मचारी और समूह की महिला लीडर हमें डरा धमका कर गाली गलौज करके पैसा वसूली का कार्य कर रहे हैं ऐसे में बुरहानपुर जिला पहले ही भुखमरी का शिकार हो गया है यहां उद्योग ना होने के कारण पावरलूम बंद की कगार पर है और इस समय हमें आप बैंक के लोन के मैनेजर परेशान कर रहे हैं यहां तक कहते हैं कि हम तुम्हारे शासन की योजना भी पूरी तरीके से बंद कर देंगे जैसे लाडली बहन योजना राशन कार्ड बंद आधार कार्ड बन सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बंद करने की भी धमकी देने का आरोप लगाया है ऐसे में यह मामला अब गरमाता जा रहा है शनिवार को शहर की सभी पार्टी के दलों के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की उसमें उन्होंने यहां तक बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी कहो या अधिकारी इनको किस नाम मिलती है तो गरीब महिलाओं को प्रताड़ित कर उनके घर के बर्तन सिलाई मशीन हो या फिर बकरी घर में रखी किसी भी प्रकार की वस्तुओं को अपनी निगाहों में रखकर उसे भी बेचने का कार्य कर रहे हैं यह प्रेस कॉन्फ्रेंस में रघुवंशी ने मीडिया को बताते हुए कहा फिलहाल रघुवंशी ने यहां तक बताया कि यह मामला कोई हम राजनीति रूप नहीं दे रहे हैं बस महिलाओं के पक्ष में इस मामले को प्रशासन ले और उन्हें ब्याज माफ कर और अन्य प्रकार की सुविधा देकर 19 मकड़ जाल से बाहर करें अधिवक्ता हनीफ खान- समूह की महिलाओं को जिस प्रकार से आधार कार्ड वोटर आईडी लाडली बहन योजना एवं शासन से कई प्रकार की सुविधा मिलने योजना को बंद करने की धमकी दी जाती है लेकिन वह बंद नहीं होती वह सेंट्रल गवर्नमेंट की योजनाएं एवं डॉक्यूमेंट होते हैं उसे मध्य प्रदेश सरकार भी बंद नहीं कर सकती है तो यह फाइनेंस कंपनी वाले क्या बंद कर पाएंगे ऐसी धमकियों से ना डरे और आपके साथ सभी राजनीतिक पार्टी के नेता एवं समाजसेवी भी आपके साथ हैं डरे नहीं किसी भी प्रकार धमकी यो से पीड़ित समूह (गट) की आवाज उठाने में इन नेता और समाजसेवियों की रही हे महत्वपूर्ण भूमिका अजय रघुवंशी,मुन्ना यादव,अज़हर उल्ख्ख,असलम अंसारी पूर्व पार्षद,जनाब अकील औलिया,अधि. जहीरउददीन अर्स,अधि. मो. हनीफ उर्फ हन्नु दादा,सैयद नबील,वाजिद इकबाल साहब,नफीस मंशा खान साहब

jtvbharat
Author: jtvbharat