October 22, 2024 5:16 PM

सुबेदार द्वारा बस स्टेेण्ड व्यवस्था दुरूस्ती के प्रयास,बसो संचालको की बेैठक मे दिए निर्देश

जिला ब्यूरो चीफ रेखा लहासे

बुरहानुपर पुष्पक बस स्टैंड पर बसों के अव्यवस्थित संचालन ,अवैध ऑटो संचालन एवं अवैध रूप से बडते फलो के ठेलो से बार बार यातायात में होने वाली शिकायत को उलेकर यातायात सूबेदार नगेंद्रकांत ठाकुर द्वारा सभी बस संचालकों के साथ बस स्टेशन पर बस स्टेशन पर हो रही अवस्था को लेकर बैठक की गई। इस अवसर पर बस संचालक अजय जोशी, योगेश चौकसे,गोविंन्द मिसाल,योगेश चौकसे नेपाननगर,मिलिंन्द चौधरी, सुभाश जैन,संजु भाई,प्रमोद भाई,ईस्माईल भाई,हरिभाई, पप्पु दुबे इंदौर, बिटटु सेठ,गौरव गुप्ता आदि उपस्थित थे। सभी बस संचालको से चर्चा करके उनकी समस्याए सुनी एवं बस स्टेण्ड के व्यवस्थित संचालन को लेकर निर्देश भी दिए।
यातायात सूबेदार नगेंद्रकांत ठाकुर द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए की बिना कागजात के बसों का संचालन नही किया जावें,चालक लायसंसधारी होकर चालक व परिचालक ड्रेस में रहे, बसों की नंबर प्लेट होलोग्राम वाली होना जरूरी है। आपने बताया कि निर्धारित सीटो से ज्यादा सवारी ना बैठाए, गाडी में मेडिकल कीट होना,एग्जिट दरवाजा , आने-जाने का समय वाहन पर लिखा होना चाहिए,अनावस्यक स्टेण्ड पर बस खडी ना करें, आडी खडी करके बस ना भरे,दारू पिकर या नशा करके वाहन ना चलाए तथ बसे अपनी अपनी पार्कींग पर खडी करें। आपने ऑटो एवं हाथ ठेलो की व्यवस्था एवं अतिक्रमण पर कार्यवाही का भी भरोसा दिलाया। इस अवसर पर एएसआई संदीप कैथवास , आर.दारासिंह , आर.सुरेश भाई माली भी उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी चालक/परिचालक संघ अध्यक्ष मिलिंन्द चौधरी ने दी।

jtvbharat
Author: jtvbharat