प्रतियोगियों के 6 दल बनाकर राउंडवार दलों से पूछे गये सवाल
विजेता दल में सीएम राइज चांचौड़ा, शासकीय उत्कृष्ट उमावि गुना एवं एस.एल. मेमोरियल भगत सिंह कालोनी गुना रहे
अपर कलेक्टर द्वारा राउंडवाइज विजेताओं को वितरित किये पुरूस्कार
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी गुना में किया गया।
प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उमावि ने बताया कि, मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से आज शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी गुना में जिला स्तरीय मध्यप्रदेश क्विज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान छात्रों के 6 दल बनाये गये, जिनके नाम जिले के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के नाम पर रखे गये। टीम ‘ए’- हनुमान टेकरी, टीम बी-केदारनाथ, टीम सी-गोपीसागर, टीम डी-गादेर, टीम ई-बजरंगगढ़ और टीम एफ-मालपुर का गठन किया गया।
प्रतियोगियों को 6 राउंड में अलग-अलग तरह के प्रश्न एवं चित्र आधारित प्रश्नों के माध्यम से पहला राउंड- झटपट शुरू हुआ, दूसरा राउंड- सोच समझकर बोल, तीसरा राउंड- देख परख कर बोल, चौथा राउंड- तोल मोल कर बोल, पांचवा राउंड-एमपी में रोमांच और छठा राउंड-बोलो बोलो मैं हूं कौन आदि के माध्यम से संचालनकर्ताओं द्वारा आकर्षक तरीके से पीपीटी के माध्यम से प्रश्न पूछे और सही जवाब देने वाली टीम को अंक प्रदान किये गये। निर्णायक दल द्वारा टीमों को विजेता घोषित किया गया और अतिथियों द्वारा उन्हें पुरूस्कार वितरण किया गया।
इस दौरान विजेता दल में सीएम राइज चांचौड़ा, शासकीय उत्कृष्ट उमावि गुना एवं एस.एल. मेमोरियल भगत सिंह कालोनी गुना रहे तथा उप विजेता दल में एस.एल. मेमोरियल भगत सिंह कालोनी गुना, डीपीएस एनएफएल विजयपुर एवं शासकीय उमावि रूठियाई रहे।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता की गई और कार्यक्रम में दर्शकों के लिए होने वाली प्रतियोगिताओं में भी एक प्रश्न का सही जवाब देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को पुरूस्कार वितरण किये गये। इस अवसर पर शा. उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री एचएन जाटव, मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से श्री सद्दाम खान बैक्टिव मैनेजर होटल (पर्यटन ग्राम शिवपुरी) सहित मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग एवं शिक्षा विभाग की टीम विशेष रूप से उपस्थित रही।