कलेक्‍टर के निर्देश पर उप संचालक पशु चिकित्‍सा द्वारा धमनार, बिलोनिया, भदोरा गौशालाओं का किया निरीक्षण

जिला ब्यूरो चीफ राजेश माथुर

कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार उपसंचालक डॉ.आर.के.त्यागी द्वारा 04 गौशालाओं ग्राम धमनार, भदौरा, पुरापोसर एवं हरीपुर का भ्रमण किया गया। पुरापोसर गौशाला के नवीन पंजीयन हेतु 85 गौवंश की टैगिंग समक्ष करवाई की गई एवं गौशाला को आवंटित चारागाह विकास हेतु भूमि पर जुताई करवाकर ज्वार की चरी बोने के निर्देश सचिव ग्राम पंचायत पुरापोसर को दिये।

इसी प्रकार धमनार गौशाला मे क्षमता से अधिक 250 गौवंश होने से 125 गौवंश किसी अन्य गौशाला बिलोनिया मे स्थानान्तरण करने के निर्देश डॉ. सुकांक्षी यादव व्ही.ई.ओ एवं सचिव को दिये। ग्राम भदौरा की गौशाला एवं पशु औषधालय का निरीक्षण किया गौशाला मे पानी की हौदी का निर्माण करवाने एवं चरी चारा बोने के निर्देश सचिव एवं सरपंच को दिये गये।

कलेक्टर सतेन्‍द्र सिंह द्वारा प्रति सप्ताह टी.एल. बैठक मे नवीन पूर्ण हो चुकी 09 गौशालाओ ग्राम पंचायत खजूरी, खेपरा, पुरापोसर, विनायकखेडी, बर्धा, खेडी़कला, डाबरिया, नागनखेडी़ व भलियाखेडी़ का निरीक्षण कर गौवंश की टैगिंग एवं नवीन रजिस्टेशन हेतु गौ-संवर्धन बोर्ड भोपाल को आवेदन प्रेषित करने के निर्देश उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग को दिये गये थे। डॉ.आर.के.त्यागी द्वारा यह अवगत कराया गया की शासकीय गौशाला खूजरी, खेजरा, डाबरिया के प्रस्ताव पूर्व से ही गौ-संवर्धन बोर्ड भोपाल भेज दिये गये हैं। शेष गौशाला के प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही की जा रही है। डॉ.आर.के.त्यागी द्वारा गौ-शालाओं का भ्रमण कर नवीन गौ-शालाओं को शीघ्र प्रारम्भ करवाये जाने के निर्देश दिये हैं, ताकि सड़कों पर घूम रहा गौवंश गौशाला में पहुंच सके एवं किसान की फसलों का नुकसान न हो एवं रोड पर किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।

jtvbharat
Author: jtvbharat