अति. पुलिस अधीक्षक व्दारा अधिकारी/ कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई ।

इकबाल हुसैन शेख
झाबुआ:- अति.पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेम लाल कुर्वे द्वारा कार्य. उनि जबर सिंह राठौर (40 साल की सेवा) व प्रआर. मदन किशोर वर्मा (43 साल की सेवा) को पुलिस विभाग में अपनी सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत्ती पर विदाई दी। इस अवसर पर दौनो सेवानिवृत्त अधिकारी/ कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त होने पर नौकरी के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया। अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर उनको शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों के परिवारजन मौजूद रहे।

jtvbharat
Author: jtvbharat