



जिला ब्यूरो चीफ राजेश माथुर
गुना, मानस भवन निर्माण एवं संचालन समिति गुना द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर्व दिनांक 8 अगस्त से 16 अगस्त 2024 तक मनाया जा रहा है समिति के मंत्री सुनील अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 8 अगस्त 2024 को श्री रामचरितमानस पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 10:00 बजे मानस भवन के साथ सरस्वती शिशु मंदिर , सी . एम.राइजिंग स्कूल ,वंदना कान्वेंट स्कूल ,एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 ,शांति पब्लिक स्कूल ,क्राइस्ट स्कूल, भवन्स स्कूल , एस . एल.मेमोरियल स्कूल में एक साथ एक ही समय एक ही दिन में आयोजित की जा रही है जिसमें जूनियर वर्ग कक्षा 8 तक एवं सीनियर वर्ग कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्रा भाग ले सकेंगे 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (वरिष्ठ वर्ग) के विद्यार्थी एवं नागरिकों के लिए श्री रामचरितमानस ,वाल्मीकि रामायण एवं तुलसीकृत दोहावली पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी उक्त दिनांक को इसी समय मानस भवन पर किया गया है मानस भवन पर आयोजित प्रतियोगिता हेतु प्रवेश पत्र मानस भवन गुना में कार्यालय समय 10:00 बजे से सांय .6:00 बजे तक प्राप्त कर जमा कर सकते हैं । प्रवेश पत्र की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2024 शाम 5:00 बजे तक है सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रभारी अनिल भार्गव ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी वर्गों में तीन पुरस्कार दिए जाएंगे जिनमें से प्रथम एवं द्वितीय विजेता प्रतियोगियों को एक परिजन सहित अयोध्या धाम की यात्रा कराई जाएगी एवं भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
गोस्वामी तुलसीदास जयंती दिवस का कार्यक्रम 11 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा जिसमें प्रातः 10:00 बजे पूजन एवं अर्चन के साथ-साथ कथा वाचक पंडित श्री शिवदयाल जी भार्गव पीपलखेड़ी के मुख से श्री रामचरितमानस पर व्याख्यान होगा एवं गुना नगर के हनुमान मंदिर के पुजारीयों को तुलसी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
दिनांक 13 अगस्त 2024 को अंतर्विध्यालीन प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 10:00 बजे होगा जिसमें विभिन्न स्कूलों के तीन-तीन विद्यार्थी सम्मिलित होंगे । दिनांक 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस पर सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा बैंड प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें विभिन्न स्कूलों एवं गुना नगर की संस्थाओं द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी जावेगी। दिनांक 16अगस्त 2024को रामलीला में राज्याभिषेक, संत सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।
मानस समिति के उपाध्यक्ष निक्लांक जैन ,सहमंत्री दिनेशचंद शर्मा एवं धार्मिक उत्सव उपसमिति के संयोजक एवम् कोषाध्यक्ष प्रदीप तायल ने अनुरोध किया है कि श्री रामलीला एवं अन्य आयोजित कार्यक्रमों में सहपरिवार पधार कर आयोजन को भव्यता प्रदान करें ।
