



गुणवत्तापूर्ण भोजन और आसपास सफाई के निर्देश अधीक्षक को दिए
बाग – विकासखंड बाग में नवागत विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद नायक की सक्रियता देखी जा सकती है।उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो की स्कुल व छात्रावासों का लगातार निरीक्षण कर वहां के शिक्षक और अधीक्षकों को संस्था की व्यवस्थाओं पर ध्यान बनाने और बच्चो की देखरेख के निर्देश दिए जा रहे हैं । बुधवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद नायक द्वारा शासकीय महाविद्यालय बालक छात्रावास बाग का आकस्मिक निरीक्षण किया ओर वहां की व्यवस्थाओं को देखा । इस दौरान बीईओ नायक ने छात्रावस में बच्चों के खाने पीने की वस्तुओं के साथ छात्रावास की साफ सफाई बच्चों की उपस्थिति को देखा साथ ही अधीक्षक कासम कन्नोज से छात्रावास में क्या कमी है उसे सुधारने का प्रयास करें मुझे भी छात्रावास के बच्चों पर पुरा ध्यान दें । छात्रों का स्वास्थ परीक्षण हर माह करवाए और यहां की पुरी व्यवस्था बिल्कुल व्यवस्थित रहना चाहिए साथ ही अधीक्षक कन्नोज को छात्रवास में रिक्त सीटों पर जल्दी से जल्दी प्रयास कर बच्चों की भर्ती करें एवं छात्रावास के आसपास साफ सफाई माकूल होना चाहिए व गुणवत्तापूर्ण भोजन आरओ वाटर पानी शुध्द होना चाहीए बच्चों के स्वास्थ पर जिसका बुरा असर ना पड़े छात्रावास की लेट-बाथ सफाई के भी निर्देश दिए ।
