मुख्य सचिव द्वारा आभार सह उपहार कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के संबध में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

संघर्ष से सिद्धि
झाबुआ 1 अगस्त 2024:- मुख्य सचिव वीरा राणा द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए श्रावण मास में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में एक मुश्त राशि प्रदान की जाने हेतु पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों हेतु प्रस्तावित आभार सह उपहार कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के संबध में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 की लाभार्थी महिलाओं के लिए श्रावण मास में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में, प्रतिमाह जारी होने वाली राशि रुपए 1,250 के अतिरिक्त, 250 रुपए एक मुश्त राशि प्रदान की जानी है। इस हेतु मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में 1 अगस्त को चितरंगी (जिला सिंगरोली) एवं सतना, 3 अगस्त को जबेरा (जिला दमोह) एवं नरसिंहपुर, 9 अगस्त को बालाघाट, मंडला एवं भेंसदेही (जिला बैतूल) 10 अगस्त को श्योपुर एवं टीकमगढ़ तथा अनूपपुर एवं डिंडोरी में आभार सह उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की थीम रक्षाबंधन, सावन उत्सव पर केन्द्रित होगी। कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहनों के लिए झूले लगाए जायेंगें। कार्यक्रमों में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण होगा एवं स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री लाभार्थी महिलाओं को आभार पत्र और उपहार का संदेश देंगें। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तथा मंत्रीगणों सहित अन्य सम्माननीय अतिथिओं का उद्बोधन होगा। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री मंच से नीचे आकर राखी बंधवाएंगे, इसी समय बहनें अपनी बात कहेंगी।
शेष जिलों में मंत्रीगण कार्यक्रमों में शामिल होंगें। कार्यक्रम की थीम स्थानीय राखी, मावन, उत्सव की थीम होगी। कार्यक्रम स्थल कैंपस में झूले डालना, सेल्फी पॉइंट्स, राखी गीत गाये जायेंगें। स्थानीय लाडली बहना की आभार प्रदर्शनी लगेगी, कन्या पूजन होगा। कार्यक्रमों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण होगा। कार्यक्रम में लाडली बहनें मुख्यमंत्री को बड़ी राखी, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने वाला अभिनन्दन पत्र, अपनी बात के पत्र भेंट करेंगी। मुख्यमंत्री लाडली बहनों को आभार पत्र और इस वर्ष दिये जाने वाले विशेष उपहार का संदेश देंगें। स्थानीय मांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सभी अधिकारियों को कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं गरिमामय तरीके से कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले से कलेक्टर नेहा मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राधुसिंह बघेल, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अजय चौहान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

jtvbharat
Author: jtvbharat