बाग। ग्राम पंचायत के उपसरपंच एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समाजसेवी रोहित झंवर का जन्मदिन विभिन्न संस्थाओं और इष्ट मित्रों द्वारा बुधवार को जगह- जगह मनाया गया। एक दिन पूर्व रात्रि बारह बजे नगर के खतरनाक मोड़ में रोहित झंवर मित्र मंडल द्वारा जोरदार आतिशबाजी कर केक कटवाकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। हर बार की तरह इस बार भी नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक उमंग सिंघार के द्वारा संचालित स्व. बुआजी जमुना देवी निःशुल्क कोचिंग क्लास के छात्र – छात्राओ ने झंवर का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। जन्मदिन के अवसर पर झंवर ने बच्चो को स्वल्पाहार करा कर कॉपी-पेन भेंट किये। कांग्रेस कार्यालय पर नेता व कार्यकर्ताओं ने झंवर को पुष्पमाला पहनाकर उनके निरोगी एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी। शाम को रोहित झंवर फेन्स क्लब ने जोरदार आतिशबाजी कर समर्थकों के साथ झंवर से केक कटवाकर बधाई दी। सोशियल मीडिया पर भी झंवर को बड़ी संख्या में बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश मिले।